निगम के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित अन्य परियोजनाओं जैसे खुर्जा सुपर थर्मल विद्युत परियोजना, अमेलिया कॉल माइन परियोजना, सिंगरौली में  10 अप्रैल 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक पब्लिक सेक्टर दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विकास में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के योगदान को रेखांकित करना था। सप्ताह भर चले इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु नारा प्रतियोगिता, अनलाइन प्रश्नोत्तरी, निबंध आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। 17 अप्रैल, 2025 को समापन समारोह को श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने संबोधित किया एवं नारा प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को खुर्जा परियोजना में पुरस्कृत भी किया व अमेलिया परियोजना में 21 अप्रैल 2025 को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही 16-18 अप्रैल तक तीन दिवसीय ब्रेन योग कार्यशाला का आयोजन खुर्जा परियोजना में किया गया। श्री कुमार शरद (परियोजना प्रमुख) ने इस कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री सुरेश प्रभु के द्वारा ब्रेन योग के महत्व पर चर्चा की गई। परियोजना प्रभावित स्थानीय लोगों के उच्चतम स्वास्थ्य को रेखांकित करते हुए 10 अप्रैल 2025 को अमेलिया कॉल माइन परियोजना द्वारा नवनिर्मित टीएचडीसी अस्पताल भवन, आर एंड आर कॉलोनी, पचोर गांव, अमेलिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | जिसमे 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हे निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8