केएसटीपीपी-खुर्जा कार्यालय में दिनांक 21.12.2024 को इस सत्र की तृतीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर श्री आर.एम.दुबे, महाप्रबंधक (विद्युत) ने आमंत्रित वक्ता श्री प्रेम सिंह,पूर्व संयुक्त निदेशक (राजभाषा विभाग) को शॉल भेंट कर सम्मानित किया । कार्यशाला को दो सत्रों में संचालित किया गया । प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को राजभाषा नीति की विस्तृत जानकारी दी गई तथा द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों को हिंदी तिमाही रिपोर्ट भरने की जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में टीएचडीसी-खुर्जा कार्यालय के कुल 22 अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया | दोनों सत्रों के पूर्ण होने पर श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को हिंदी तिमाही रिपोर्ट को ठीक से भरने एवं समय पर भेजने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला के अंत में श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने हिंदी कार्यशाला की विषय वस्तु की समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को खुर्जा कार्यालय में हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा हिंदी में काम-काज करने के लिए प्रेरित किया। श्री यशवंत सिंह नेगी, कनिष्ठ अधिकारी (हिंदी) ने कार्यशाला का संचालन किया।