चमोली जिले के पीपलकोटी में 20 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित बंड विकास, औद्योगिक एवं किसान मेला में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), पीपलकोटी के प्रदर्शनी स्टॉल को सरकारी स्टॉल श्रेणी में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को बंड विकास संगठन, पीपलकोटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नेगी और महामंत्री श्री हरीश पुरोहित ने समापन समारोह में प्रदान किया। टीएचडीसीआईएल की ओर से यह पुरस्कार श्री वाई.एस. चौहान (प्रबंधक, जनसंपर्क) और श्री अविनाश कुमार (सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क) ने ग्रहण किया।
टीएचडीसी के जनसंपर्क अनुभाग और मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी स्टॉल में विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत किया गया। इसमें फ्लेक्स, वीडियो, पंपलेट, और अन्य सामग्री के माध्यम से परियोजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, परियोजना से जुड़े सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
स्टॉल पर उपस्थित अधिकारियों ने परियोजना से संबंधित सवालों के उत्तर दिए और आगंतुकों को वीपीएचईपी के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस सहभागिता ने परियोजना के प्रति लोगों में जागरूकता और विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीएचडीसीआईएल, वीपीएचईपी के मुख्य महाप्रबंधक और परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने इस उपलब्धि पर जनसंपर्क टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बंड विकास मेला चमोली जिले का एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक, सामाजिक और औद्योगिक आयोजन है। टीएचडीसी इस मेले में हर साल सहयोग करता है, जो स्थानीय लोगों के साथ हमारे जुड़ाव को दर्शाता है। यह सम्मान परियोजना के प्रति समुदाय की सकारात्मक धारणा और सामाजिक-आर्थिक प्रयासों की स्वीकार्यता को प्रमाणित करता है।"
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, क्षेत्रीय विकास और स्थानीय लोगों के साथ सांस्कृतिक जुड़ाव को प्राथमिकता देती है। इस मेले के माध्यम से निगम ने न केवल अपनी परियोजना के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ संवाद को भी सशक्त किया। यह सम्मान टीएचडीसीआईएल की स्थानीय विकास और विश्वास निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड स्थानीय समुदायों के सहयोग और परियोजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी जारी रखेगी।