टीएचडीसी खुर्जा परियोजना के द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी कार्य किए जा रहे है| इसी क्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा एवं माननीय विधायिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह के आग्रह पर टीएचडीसी खुर्जा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र-70, खुर्जा, में कुल 10 इंडिया मार्क-II हैंड पंप लगवाए गए है| इससे भीषण गर्मियों में राहगीरों एवं ग्रामवासियों को शुद्ध पीने योग्य जल प्राप्त हो सकेगा तथा इससे ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा, लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और बीमारियों का खतरा भी कम होगा| हैंड पंप इन स्थानों पर लगवाए गए हैं: खुर्जा (गोपी कृष्ण विहार), जरारा (बड़ा शिव मन्दिर), सौंदा (नाई वाली गली), खुर्जा-जंक्शन, खुर्जा (रमामुर्ति के पास धर्मशाला पर), सिटी स्टेशन (जाटव शमशान माता घाट), धराऊ (दुर्गा शक्ति मंदिर के सामने घेर में), जावल (दशहरा मार्केट), कहरौला (भूमिया बाबा मन्दिर प्रांगण में),रामवास (मुख्य चौराहे के पास स्थित ग्राउण्ड के पास)| इस कार्य को सीएसआर विभाग,खुर्जा के द्वारा पूरा किया गया। श्री कुमार शरद (कार्यपालक निदेशक) ने इस कार्य को पूरा करने के लिए सीएसआर विभाग को अपनी शुभकामनायें दीं|