खुर्जा परियोजना में दिनांक 19 फरवरी 2025 को क्षय रोग (TB) उन्मूलन विषय के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री आर. एम. दूबे, महाप्रबंधक (विद्युत) ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञ के तौर पर डॉ शरद जोशी, मैक्स हेल्थ केयर, वैशाली को आमंत्रित किया गया। डॉ जोशी ने अपने सम्बोधन में क्षय रोग (TB) के लक्षण, इसके फैलने के तरीके, इससे बचाव और उपचार एवं सरकार के द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध मुफ्त जांच और उपचार सुविधाओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में, एक प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने में मानव संसाधन एवं जनसंपर्क विभाग की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस नेक पहल की सराहना की।