खुर्जा परियोजना में दिनांक 13.11.2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत “Preventive Vigilance” विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें नियमित कर्मचारी, FTB एवं संविदा कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को श्री एन. के. भट्ट, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) के द्वारा Preventive Vigilance के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न–उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में सतर्कता की भावना को बढ़ावा देना तथा अपने कार्य के प्रति ईमानदारी एवं पारदर्शिता को प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में विजिलेंस एवं मा.सं.एवं प्रशा. विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही|