कंपनी के प्रबुद्ध जीवन के 10 साल(13.4 मेगा बाइट)
ढक्कन - शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए एक डिवाइस
कोविड-19 महामारी अपने साथ अत्यधिक बाधाएं लाई है जिससे प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है । वर्तमान स्थिति में ऐसी कोई डिवाइस या गैजेट नहीं है जो शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए प्रयोग किया जा सके। देश के अनेक भाग कम्यूनिटी स्प्रेड के खतरे का सामना कर रहे हैं। इन परिस्थितियों में यह बहुत मुश्किल है कि लोगों का आपस में संपर्क न हो ।
हमारा देश मुश्किल आर्थिक हालातों के साथ बहुत बड़ी आबादी वाला देश है । लोग आजीविका के लिए अपने घरों से निकलने को मजबूर हैं । उन्हें दूसरे लोगों के साथ बहुत निकट संपर्क में रहना पड़ता है । पुलिस / होमगार्ड / स्काउट / गाइड / कैडेट / समाजसेवियों आदि को प्रत्येक स्थान पर नियुक्त नहीं किया जा सकता । बच्चों का क्या ? क्या बच्चे अपने घरों में हमेशा रूककर रह सकते हैं ? क्या वे कभी भी प्रकृति का आनंद पुन: नहीं लेंगें क्या वे बाजार / गैदरिंग / स्कूल नहीं जाएंगे ? क्या होगा यदि घर का कोई कमाने वाला सदस्य बाहर जाए और अचानक किसी केरियर के संपर्क में आ जाए और घर लौटे ?
ऐसी स्थिति में एक ऐसी डिवाइस की आवश्यकता है जो सुरक्षित दूरी कम होते ही जितना जल्दी हो सके लोगों को सतर्क कर दे । बटन के आकार के सेंसर बेस्ड अलार्म सिस्टम बहुत काम आ सकता है । इस डिवाइस का नाम "ढक्कन-डीसीएन" रखा गया है । डीसीएन से तात्पर्य है डांट कम नीयर ।.
यह प्रोटोटाइप डिवाइस टीएचडीसीआईएल के कर्मचारियों के द्वारा बनाई गई है जो आईआईएम काशीपुर से एमबीए (डब्ल्यूएक्स)-कंपनी प्रायोजित कोर्स कर रहे हैं:-
- गौरव कुमार, प्रबंधक(ज.सं.), ऋषिकेश
- सिद्धार्थ कौशिक, उप प्रबंधक (ओएंडएम), कोटेश्वर
- राहुल जोशी, उप प्रबंधक (ओएंडएमएस), ऋषिकेश
- अपूर्व कुमार, उप प्रबंधक (ओएंडएम), कोटेश्वर
- तनुज सिंह राणा, उप प्रबंधक, टिहरी पीएसपी