दिनांक: 08 अक्टूबर 2025, पीपलकोटी, राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में 10 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवधि के दौरान परियोजना के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विविध हिंदी प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पखवाड़ा के समापन अवसर पर 08 अक्टूबर 2025 को एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 58 विजेताओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। विजेताओं का चयन तीन सदस्यीय मूल्यांकन समिति द्वारा उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “राजभाषा हिंदी के प्रयोग से न केवल सरकारी कार्य में सरलता आती है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है।” उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आग्रह किया। पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रमुख प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग, राजभाषा प्रश्नोत्तरी, शुद्धलेख एवं शुद्ध वाक्यांश लेखन, तथा हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण योगदान ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री अविनाश कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क/मा.सं. एवं प्रशासन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता में श्री विनीत यादव, सहायक प्रबंधक (विद्युत एवं संचार) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजभाषा प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्री नरेश जोशी, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) ने प्रथम स्थान हासिल किया। शुद्धलेख एवं शुद्ध वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता में श्री केश चंद्र, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत एवं संचार) प्रथम स्थान पर रहे।
हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट हिंदी कार्य निष्पादन पर आधारित विभागीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रथम स्थान: श्री कुंवर पाल सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम) एवं श्री वीरेन्द्र दत्त भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन)
इसके अतिरिक्त, विभागाध्यक्षों द्वारा वर्षभर हिंदी कार्यान्वयन में विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें श्री वीरेन्द्र दत्त भट्ट (मा.सं. एवं प्रशासन) को प्रथम, श्री कुंवर पाल सिंह (टीबीएम) को द्वितीय, तथा श्री शरद चंद्र भट्ट (गुणवत्ता नियंत्रण) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के 10 नोडल अधिकारियों को भी प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले एक वर्ष में सर्वाधिक हिंदी में आधिकारिक कार्य संपादन हेतु मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग को चल बैजयंती ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
राजभाषा अनुविभाग/मा.सं. एवं प्रशासन द्वारा आयोजित इस हिंदी पखवाड़ा के सफल संचालन में परियोजना के सभी विभागों का विशेष सहयोग रहा। पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों ने कर्मचारियों में हिंदी के प्रयोग के प्रति उत्साह, सृजनशीलता और लगन को नई दिशा प्रदान की।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11