खुर्जा परियोजना में दिनांक 17.09.2025 को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों और निर्माण कार्यों का देवता माना जाता है, इसलिए इस दिन संयंत्र में मशीनों और उपकरणों की विशेष पूजा की जाती है। इस अवसर पर परियोजना के सर्विस बिल्डिंग में सभी अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक एक साथ इकट्ठा हुए और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक निदेशक श्री कुमार शरद ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमें मशीनों और उपकरणों की देखभाल व रख-रखाव का महत्व बताती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करें, स्वच्छता बनाए रखें और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में विद्युत विभाग एवं मानव संसाधन विभाग की प्रमुख भूमिका रही| परियोजना में कार्यरत सभी कार्यदायी संस्थाओं जैसे LMB, BHEL, Steag, Bhawani, Gaja, Thyssenkrupp, ISGEC आदि द्वारा भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।