निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) के अंतर्गत सतर्कता विभाग, खुर्जा द्वारा 08.07.2025 को खुर्जा परियोजना में कार्यरत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके अधीनस्त अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक "Preventive Vigilance: Procurement of Goods" था । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (परियोजना), खुर्जा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस कार्यशाला में श्री मनोज पाण्डेय, अपर-महाप्रबंधक द्वारा प्रोक्योरमेंट के दौरान ली जाने वाली सावधानियों, THDC की प्रोक्योरमेंट पॉलिसी, CVC के कार्य एवं GFR के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रोक्योरमेंट संबंधित विभिन्न मुद्दों का निराकरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहित गोयल, प्रबंधक (सतर्कता,खुर्जा) द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में श्री एन के भट्ट, अपर महाप्रबंधक, श्री पी के नौटियाल, उप महाप्रबंधक, श्री अरविन्द यादव, उप महाप्रबंधक, श्री आर के यादव, उप महाप्रबंधक, श्री रमेश जायसवाल, उप महाप्रबंधक, श्री दिलीप द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री संजीव नौटियाल, प्रबंधक, श्री सूर्य नारायण सिंह, सहायक प्रबंधक, श्री नवीन वर्मा, सहायक प्रबंधक, श्री प्रभात कुमार, सहायक प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।