टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर के सुरक्षा विभाग द्वारा 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (04 मार्च से 10 मार्च) के तहत कोटेश्वर परियोजना में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता सुरक्षा संस्कृति एवं सुरक्षा प्रवृति श्रमिकों, कार्मिकों में प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से किए गए।
54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 04 मार्च 2025 के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना), अध्यक्ष सुरक्षा समिति कोटेश्वर को सुरक्षा विभाग के फील्ड ऑफिसर द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का बैच पहनाकर एवं श्री दिनेश सिंह चौहान, अपर महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री एम० के० सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) द्वारा सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सुरक्षा झंडे को फहराया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा दिवस सम्बोधन में इस वर्ष की थीम “सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक” को अपनाकर सुरक्षित कार्यशैली, सुरक्षा विभाग के नियमित कार्यों, सुरक्षित विकास यात्रा, कोटेश्वर परियोजना के निर्माण कार्यों की जटिलता, जोखिम खतरों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित कार्मिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा की शपथ दिलाई । सुरक्षा विभाग द्वारा उपस्थित कार्मिकों में मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश उनियाल, प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) एवं श्री सूरज बिरखानी फील्ड ऑफिसर (सुरक्षा) द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के मध्य परियोजना में कार्यरत कार्मिकों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण, जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं अग्निशमन इकाई के साथ मिलकर वाह्य मदद से परियोजना पर अग्नि खतरे की आपातकाल की आकस्मिक परिस्थिति में बचाव राहत एवं सुरक्षा नियंत्रण की कार्यवाही एवं आकस्मिक तैयारियां एवं त्वरित प्रतिक्रिया दल के सदस्यों द्वारा दी गई तथा कार्यवाही का विश्लेषण किया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों को श्री दिनेश सिंह चौहान, अपर महाप्रबंधक (ओ. एंड एम.) द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सुरक्षा सप्ताह के सफल संचालन के लिए सुरक्षा विभाग को बधाइयाँ दी गई |