भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, खुर्जा परियोजना में दिनांक 14.09.2024 से 28.09.2024 तक हिंदी माह/पखवाड़ा सम्पन्न हुआ| इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने हिंदी के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में सरकारी काम-काज करने के लिए निर्देशित एवं प्रेरित किया| हिंदी पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार खुर्जा कार्यालय के समस्त कार्मिकों हेतु 08 प्र्तियोगिताएं आयोजित कराई गई| जिनमें निबंध, नोटिंग-ड्राफ्टिंग, अनुवाद, वाद-विवाद, काव्य-पाठ, हिंदी टंकण, हिंदी प्रश्नोत्तरी एवं सुलेख प्रतियोगिताओं में 43 विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए| इसके अतिरिक्त वर्ष-2023-24 के दौरान हिंदी में सर्वाधिक काम-काज करने वाले विभाग मानव संसाधन एवं प्रशासन को अंतर्विभागीय चल राजभाषा ट्रॉफी प्रदान की गई|
मूलरूप से हिंदी में सर्वाधिक टिप्पण/आलेखन करने वाले 10 अधिकारी/कर्मचारियों को भी 10 पुरस्कार प्रदान किये गए| विभागाध्यक्षों को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए एवं हिंदी में सर्वाधिक डिक्टेशन देने वाले प्रथम, द्वितीय (हिंदी भाषी क्षेत्र-02) तथा प्रथम (हिंदीतर भाषी क्षेत्र-01) कार्यपालकों को भी पुरस्कृत किया गया|
इसके अतिरिक्त 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर महिला क्लब, खुर्जा की सदस्यों द्वारा भिन्न-भिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की गई तथा हिंदी का प्रचार-प्रसार करते हुए हिंदी दिवस मनाया गया।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान 21 सितंबर, 2024 को खुर्जा कार्यालय में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला सम्पन्न करवाई गई, जिसमें बाहर से हिंदी संकाय को आमंत्रित किया गया । हिंदी कार्यशाला में संकाय द्वारा कार्मिकों को हिंदी ज्ञान, हिंदी वर्णमाला तथा स्वर और व्यंजन की आवश्यक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को जारी रखते हुए श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, उप महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) ने हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने और राजकीय काम-काज में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन सिमिति के सदस्यों एवं हिंदी नोडल अधिकारियों को कार्यालयों में हिंदी गतिविधियों में गतिशीलता लाने के लिए प्रेरित किया| अंत में हिंदी माह/पखवाड़ा के समापन की घोषणा करते हुए श्री यशवंत सिंह नेगी, कनि. अधिकारी (हिंदी) ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागियों को हिंदी माह/पखवाड़ा-2024 को सफल बनाने तथा सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया|