टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में “आपदा प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा” के महत्वपूर्ण विषय पर एक दिवसीय व्यापक सुरक्षा कार्यशाला का 22 अगस्त 2024 को आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को बढ़ाना और आपातकालीन स्थितियों के प्रबंधन में कर्मियों की तैयारी सुनिश्चित करना था। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, उत्तराखंड के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार, श्री एस.के. भटनागर प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए।
श्री भटनागर ने आपदा प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया, और इकाई के विभिन्न विभागों के 22 प्रतिभागियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। ये प्रतिभागी “Response Team - Fire & Rescue” के सदस्य हैं, जिन्हें बड़े पैमाने पर जलविद्युत परियोजनाओं में आने वाली विशिष्ट चुनौतियों के प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीतियों से लैस किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री अजय वर्मा ने जोखिमों को कम करने और परियोजना स्थल पर समग्र सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में नियमित प्रशिक्षण और कार्यशाला सत्रों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी सुरक्षा कार्यशालाएं वीपीएचईपी जैसी बड़ी परियोजनाओं के सफल निष्पादन के लिए अनिवार्य हैं।
इस कार्यशाला में श्री जे.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक-प्रभारी (यांत्रिक, समा. एवं पर्या.); श्री के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक-प्रभारी, टीबीएम; श्री आर.पी. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक-प्रभारी (बांध); श्री बी.एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक, योजना एवं सुरक्षा; और श्री ओ.पी. आर्य, उप महाप्रबंधक, संविदा परिचालन आदि शामिल थे।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने कर्मचारियों और आसपास की समुदाय की सुरक्षा को प्राथमिकता देता रहा है, और सतत और जिम्मेदार परियोजना प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्ध है।