श्री भूपेंद्र गुप्ता ने 09 जून, 2023 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। टीएचडीसीआईएल में नियुक्ति से पूर्व श्री गुप्ता भूटान में पुनातसांग्चू जलविद्युत परियोजना प्राधिकरण में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले, आपने आरईसी की दो सहायक कंपनियों अर्थात आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड और आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में परिचालन प्रमुख के रूप में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। आरईसी में अपने कार्यकाल के दौरान, आपको विद्युत क्षेत्र की परियोजनाओं के निष्पादन, परियोजना प्रबंधन, संविदा प्रबंधन और परामर्श का उत्तरदायित्व सौंपा गया था।
श्री गुप्ता के पास लगभग 32 वर्षों का समृद्ध और विशाल कार्य अनुभव है, जिसमें से लगभग 29 वर्षों तक उन्होंने विद्युत क्षेत्र में काम किया है जिसमें आप ट्रांसमिशन/वितरण परियोजनाओं के साथ-साथ बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं के नियोजन/डिजाइन/निष्पादन/संविदा और परियोजना प्रबंधन तथा ओएंडएम का कार्य देख रहे थे।
श्री गुप्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और परिचालन प्रबंधन में एमबीए हैं। आरईसी लिमिटेड में 2007 में कार्यभार संभालने से पूर्व आपने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) में विभिन्न पदों पर 12 वर्षों तक कार्य किया, जहां पर आपने भारत में अब तक की सबसे बड़ी प्रचालनाधीन जलविद्युत परियोजना 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर प्लांट के इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण की योजना, निर्माण और कमीशनिंग के कार्य के लिए उत्तरदायी रहे। आपने भूटान में पहले भी लगभग 3 वर्षों (2002 से 2005 तक) तक 1020 मेगावाट के ताला हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया है।