विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में 15 अगस्त 2021 को भारत का 75वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (परियोजना), श्री आर.एन. सिंह को महाप्रबन्धक, श्री जे.एन. सिंह एवं उपमहाप्रबन्धक (मा.स.एवं प्र.) श्री एस.के. शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। परियोजना में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा उपस्थित जन समूह द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात श्री सिह द्वारा सी.आई.एस.एफ. की सलामी गार्ड का निरिक्षण किया गया।
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, टीएचडीसी इण्डिया लि., श्री आर.के. विश्नोई द्वारा ध्वजारोहण एवं उनके अभिभाषण का सीधा प्रसारण प्रधान कार्यालय, ऋषिकेश से संजीवनी क्लब, पीपलकोटी परियोजना में किया गया। इस सीधा प्रसारण को पीपलकोटी परियोजना में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियेां द्वारा देखा गया।
उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नव नियुक्त अधिशासी निदेशक (परियोजना), श्री सिंह ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुये कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों को हमारी सच्ची श्रदांजली तभी होगी जब हम सत्य निष्ठा, ईमानदारी एवं टीम भावना के साथ कार्य करेंगें। टीएचडीसी इण्डिया लि. अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही को समझते हुये पीपलकोटी परियोजना में कार्य कर रही है तथा आने वाला समय हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगा जिसमें पीपलकोटी टीम के अथक परिश्रम की आवश्यकता होगी।
इसी क्रम में परियोजना में होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों तथा कोविड-19 महामारी में अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने वाले परियोजना के कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अन्त में उपमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री एस.के. शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही उपमहाप्रबन्धक महोदय ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जुटी टीम को सराहा और उनका धन्यवाद कर उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री के.बी. सिंह, अपरमहाप्रबन्धक (विद्युत एवं संचार), श्री संदीप गुप्ता, अपरमहाप्रबन्धक (सामा., पर्या. एव बी.सी.एम.), श्री अनिरुद्ध विश्नोई, अपरमहाप्रबन्धक (सी.ओ.), श्री एच.के. त्यागी, अपरमहाप्रबन्धक (नियोजन), श्री जितेन्द्र सिंह बिश्ट, उपमहाप्रबन्धक (यांत्रिक), श्री पी.एस. रावत, उपमहाप्रन्धक (बांध), श्री एस.जे. जयाकुमार, उपमहाप्रबन्धक (विद्युत गृह), श्री एस.के. सक्सेना, उपमहाप्रबन्धक (सर्तकता), श्री ए.के. श्रीवास्तव, उपमहाप्रबन्धक (वित्त), श्री अनिल भट्ट, उपमहाप्रबन्धक (टी.बी.एम.) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप कुमार, कार्यापालक प्रशिक्षु (मानव संसाधन एवं प्रशा.) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री जेपी. सकलानी, प्रबन्धक, श्री के.रामा रेड्डी, प्रबन्धक एवं श्री कुन्दन सिंह मेहता, उपप्रबन्धक का विशेष सहयोग रहा है।