पीपलकोटी, 05 मार्च 2025 – सीआईएसएफ सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी), पीपलकोटी में संजीवनी क्लब मैदान पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और सीआईएसएफ के बीच मित्रता वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। तीन मैचों की इस रोमांचक श्रृंखला में सीआईएसएफ की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।
यह आयोजन खेलों के माध्यम से टीम भावना, आपसी सहयोग और सौहार्द्र को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। ऐसे कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा से परे जाकर सुरक्षा बलों और परियोजना प्रबंधन के बीच समन्वय और तालमेल को मजबूत करते हैं, जो परियोजना संचालन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, खेलों में भागीदारी से शारीरिक स्वास्थ्य, तनाव मुक्ति और एक स्वस्थ कार्य वातावरण को प्रोत्साहन मिलता है।
इस मैच के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री जे.एस. बिष्ट (महाप्रबंधक, मैकेनिकल, एस एंड ई), श्री एस.पी. डोभाल (अपर महाप्रबंधक, पावर हाउस), श्री अनिल भट्ट (उप महाप्रबंधक, टीबीएम), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री विश्वनाथ अवुति (उप कमांडेंट, सीआईएसएफ) और श्री वाई.एस. चौहान (प्रबंधक, जनसंपर्क) शामिल रहे।
सीआईएसएफ सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत आयोजित इस खेल आयोजन ने सहयोग और एकता की भावना को और मजबूत किया, यह दर्शाते हुए कि टीम वर्क मैदान के बाहर भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खेल के दौरान। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भविष्य में भी इस प्रकार के सहभागिता कार्यक्रमों के माध्यम से सौहार्द्रपूर्ण और प्रेरणादायक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।