विपिएचईपी, पिपालकोटी में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, कर्मचारियों को दिलाई गई पंच प्रण शपथ 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की निर्माणधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (VPHEP) के संजीवनी क्लब परिसर में झंडोतोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व परियोजना के विशेष कार्य अधिकारी श्री आर. एन. सिंह ने देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सीआईएसएफ के जवानों ने ध्वज को शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि श्री आर. एन. सिंह ने टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव बिश्नोई का लिखित संदेश पढ़कर कर्मचारियों को सुनाया। संदेश में निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा, "टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी जैसी विराट परियोजना को पूरा करना हमारी गौरवपूर्ण इतिहास और प्रेरणा है। मगर अब समय है वास्तविकता के धरातल पर फिर से कदम बढ़ाने का - हमें अब अपने अगले पड़ाव के तरफ बढ़ाना है। हमें प्रतिस्पर्धा में आगे रहना होगा। 'टीएचडीसी उदय' अभियान का शुभारंभ कंपनी के नवीन स्वरूप को स्थापित करने के लिए नई शक्ति और महत्वकांक्षा के लिए किया गया है, जो भारत के सपने को साकार करने के लिए किया गया है।" उन्होंने टीएचडीसीआईएल को देश की एकीकृत ऊर्जा कंपनी (Integrated Power Utility Company) बनाने के लक्ष्य को हासिल करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इसके साथ अपने संदेश में उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का कार्य अब नियंत्रण में है। निर्धारित समय तक इस परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्य अतिथि व परियोजना के विशेष कार्य अधिकारी श्री आर. एन. सिंह ने अपने अभिभाषण में कंपनी से जुड़े सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बढ़ाई दी। उन्होंने सबसे पहले गत 13 अगस्त के रात में पीपलकोटी में बादल फटने से हुए नुकसान पर अपना दुख प्रकट किया। परियोजना परिसर में आपदा के स्थिति में भी धैर्य बनाए रखने व चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कहा कि आपदा के स्थिति में अगर स्थानीय लोगों को VPHEP से कोई मदद की जरूरत हो तो उन्हें जरूर मदद किया जाए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और महाप्रबंधक द्वारा खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर परियोजना के विशेष कार्य अधिकारी के साथ महाप्रबंधक श्री अजय वर्मा, सभी उपमहाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। पंच प्रण शपथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (VPHEP) में पंच प्राण शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मौजूद कंपनी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष कार्य अधिकारी श्री आरएन सिंह ने सभी को देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने व देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई।

S1.jpeg , s2.jpeg , s3 (1).jpeg , s3.jpeg , s4.jpeg , s7.jpg