टीएचडीसीआईएल -के एसटीपीपी खुर्जा परियोजना परिसर में 22 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस के मुख्य विषय मानवता के लिए योग(Yoga For Humanity) का अनुपालन करते हुए केएसटीपीपी खुर्जा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर योग दिवस मनाया। सर्वप्रथम मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रमुख श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना) श्री कुमार शरद एवं श्रीमती बिनीता शरद का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने भारतीय योग संस्थान की योग प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन ग्रोवर को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना) ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित कर योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु प्रेरित किया। योग प्रशिक्षिका के मार्गदर्शन में सभीअधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम जैसे कई योगासनों का अभ्यास किया।