टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के संजीविनी ऑफिसर क्लब द्वारा परियोजना परिसर अलकनंदा पुरम में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मशहूर ग़ज़ल गायक जावेद ख़ान और गायिका शांति की जुगलबंदी और दीपक चौहान (कीबोर्ड) और रितेश (तबलवादक) की संगीत ने महफ़िल में समाँ बांध दिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने श्रोता के रूप में मौजूद वीपीएचईपी के अधिकारियों को झूमने को मजबूर कर दिया। उन्होंने “चिट्ठी न कोई संदेश”, “होठों से छू लो तुम”, “अभी न जाओ छोड़ कर”, “चिट्ठी आयी है, आयी है, चिट्ठी आयी है” समेत अनेक सुप्रसिद्ध ग़ज़लों की प्रस्तुति दिये। इस मौक़ें पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि व विशेष कार्य अधिकारी (परियोजना) श्री आर.एन. सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) श्री अजय वर्मा समेत सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं के विशेष अनुरोध पर परियोजना के विशेष कार्य अधिकारी श्री आर.एन. सिंह और महाप्रबंधक (सिविल) श्री अजय वर्मा ने गाना गाकर इस उत्सव को और विशेष बना दिया। कार्यक्रम परियोजना के सभी अधिकारियों के लिए रमणीय रहा। ख़ासकर परियोजना के नवनियुक्त अधिकारियों एवम् अभियंताओं ने कहा कि यह वार्षिक उत्सव उनके लिए ख़ास था क्योंकि ऑफिसर क्लब का उनका यह पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम था।

टीएचडीसी पीपलकोटी के संजीविनी ऑफिसर क्लब द्वारा वार्षिक उत्सव में जावेद और शांति की जुगलबंदी ने बांधा समाँ , टीएचडीसी पीपलकोटी के संजीविनी ऑफिसर क्लब , टीएचडीसी पीपलकोटी के संजीविनी ऑफिसर क्लब द्वारा वार्षिक उत्सव