टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की, जब परियोजना में नवनिर्मित रिकॉर्ड ऑफिस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) श्री अजय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्री के.पी. सिंह (महाप्रबंधक, टीबीएम/समा. एवं पर्या.) एवं श्री पी.एस. रावत (महाप्रबंधक, विद्युत गृह) भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री अजय वर्मा ने मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग, वीपीएचईपी को रिकॉर्ड ऑफिस की स्थापना के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा अभिलेखों एवं दस्तावेजों के संरक्षण, संग्रहण एवं सहज उपलब्धता के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे परियोजना के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित होगी।
श्री वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभारी (मा.सं. एवं प्रशा.) एवं श्री अहमद रजा, सहायक प्रबंधक/रिकॉर्ड ऑफिसर ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुराने और अभिलेखीय रिकॉर्ड जमा करने की प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें श्री आर.पी. मिश्रा (अपर महाप्रबंधक प्रभारी, डैम), श्री अजय कुमार (उप महाप्रबंधक, भूविज्ञान & भू-तकनीकी), श्री ओ.पी. आर्य (उप महाप्रबंधक, संविदा परिचालन/भवन एवं सड़क), श्री बी.सी. चौधरी (उप महाप्रबंधक, क्वालिटी कंट्रोल), श्री अनिल नौटियाल (उप महाप्रबंधक, जल यांत्रिक), श्री अभिषेक सिंह तोमर (सहायक प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.), श्री अविनाश कुमार (सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क) एवं श्री डी.एस. मखलोगा (अधिकारी, मा.सं. एवं प्रशा.) शामिल रहे।
रिकॉर्ड ऑफिस की स्थापना वीपीएचईपी की प्रशासनिक सुधार पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विभिन्न विभागों में दस्तावेजों के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करेगा और वर्तमान कार्यों के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।