केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा हर वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन वाले सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। इस वर्ष आयोग ने 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 मनाने का निर्णय लिया है जिसका थीम है - “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति स्मार्पित रहें”। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 30.10.2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के अलकनंदापुरम परिसर और परियोजना कार्यस्थल पर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा (Integrity Pledge) के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 की शुभारंभ की गई। दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर वीपीएचईपी पहुँचें टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान डैम साईट पर उपस्थित कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) श्री अतुल जैन, विशेष कार्य अधिकारी (परियोजना) श्री आर.एन. सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) श्री अजय वर्मा, पीएस रावत (अ०मा० प्रबंधक-बांध), श्री आरएस मकलोगा (उ०मा० प्रबंधक-बांध), श्री गिरीधारीलाल (उ०मा० प्रबंधक-बांध) स्मेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें। इसके साथ परियोजना के प्रशासनिक भवन में श्री केपी सिंह (अपर-महाप्रबंधक, टीबीएम&पॉवर हाउस) ने परियोजना परिसर अलकनंदा पुरम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों को सत्यानिष्ठा की शपथ दिलवाई। कमल नौटियाल (उप-महाप्रबंधक सतर्कता) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अन्तर्गत होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौक़ें पर श्री एसबी प्रसाद (उ०मा० प्रबंधक-एचआर&प्रशासन), श्री एके श्रीवास्तव (उ०मा० प्रबंधक - वित्त), श्री आकाशदीप (उ०मा० प्रबंधक-नियोजन), श्री वाईएस चौहान (उ० प्रबंधक-जनसंपर्क), अविनाश कुमार (जनसंपर्क), आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।