कॉरपोरेट कार्यालय के पत्रांक संख्या THDC/RISHI/(HR&Welfare/IR)2022/166-735 दिनांक 11.05.2022 के माध्यम से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सभी इकाईयों पर कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न निरोध अधिनियम - 2013 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रावधान का आयोजन करने हेतु अनुदेश जारी किया गया था। उपरोक्त पत्र के अनुपालन में खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना परिसर में दिनांक 28.05.2022 को डॉ सृश्टि सालवेत्कर प्रसुति रोग विषेशज्ञ, कैलाश अस्पताल खुर्जा के मार्गदर्शन में महिलाओं में मासिक धर्म सम्बंधित स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ सृश्टि ने खुर्जा परियोजना में निहित सभी महिला अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं अन्य महिला कर्मियों को महिला स्वास्थय, महावारी रोग, गर्भ निरोध, स्वच्छता एवं अन्य समस्याओं को लेकर मार्गदर्शन किया साथ ही उनके कई मिथकों को भी संबोधित करते हुए उनको उचित तथ्य से ज्ञात कराने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त कार्यालय परिसर में महिलाओं के समस्याओं/शिकायतों को सम्बोधित करने हेतु मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा नये कार्यालय, पुराने कार्यालय, ट्रांजिट कैम्प एवं फील्ड हॉस्टल में शिकायत पेटियां लगवा दी गई है। जिसमें महिला कर्मचारी बिना झिझक अपनी शिकायतों का ब्यौरा लिखकर इन पेटियों में डाल सकती है एवं मानव संसाधन एवं प्रषासन विभाग उनका उचित समाधान करेगा। इसी क्रम में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न विरोध अधिनियम - 2013 से सम्बंधित परियोजना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रावधान अधिकारी खुर्जा, बुलन्दषहर द्वारा दिनांक 08.06.2022 को खुर्जा परियोजना में निहित सभी महिला कर्मचारियों हेतु कराया जाना सुनिश्चित हुआ है।