टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना परिसर में 12 जुलाई 2023 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का 36वां स्थापना दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री आर.एम. दुबे, महाप्रबंधक (विद्युत) एवं श्रीमती दुबे का स्वागत किया गया I श्री आर.एम. दुबे, महाप्रबंधक के द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का ध्वजारोहण किया गया I ध्वजारोहण के पश्चात महाप्रबंधक ने समारोह में उपस्थित खुर्जा परिवार को संबोधित किया I इस अवसर पर श्री आर.एम. दुबे, महाप्रबंधक के अतिरिक्त टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परिवार के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण /कर्मचारीगण एवं केएसटीपीपी में कार्यरत FTB एवं संविदा कर्मी परिवार सहित उपस्थित रहे I तत्पश्चात खुर्जा परियोजना में ऋषिकेश कार्यालय से अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक, टीएचडीसी आई.एल. का संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया जोकि महाप्रबंधक एवं खुर्जा परिवार के साथ देखा और श्रवण किया गया I कार्यक्रम को जारी रखते हुए 36वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न खेल-कूदों में विजयी अधिकारी / कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया I 36वें स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर खुर्जा परियोजना में कार्यदायी विभिन्न एजेंसीयों के श्रमिकों के लिए मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रमिकों ने भोजन कर स्वयं को तृप्त किया I कार्यक्रम का सञ्चालन श्री संजीव नौटियाल, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने किया तथा कार्यक्रम का समापन श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा उपस्थित समस्त कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान तथा मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न किया गया