01 मई, 2025 को टुस्को लिमिटेड, लखनऊ कार्यालय में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस” के अवसर पर सतर्कता विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में श्री डी. पी. गैरोला, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) के द्वारा “श्रमिकों के अधिकार” विषय पर एक प्रस्तुति दी गयी, जिसके माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया l साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों को श्रमिक अधिकारों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया गया l कार्यक्रम के दौरान सर्व श्री ए. पी. व्यास, अपर महाप्रबंधक, श्री सी.पी. रतूड़ी, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री शशांक लाल, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री बृज मोहन सिंह, उप प्रबंधक इत्यादि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के समापन पर उप महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं श्रमिकों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार प्रकट किया l

3 , 2 , 1