टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेन्द्र सिंह ने राष्ट्र ध्वज फहराया और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई मार्च पास्ट परेड की सलामी ली, उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया | तत्पश्चात निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा मेरी माटी, मेरा देश की “पंच प्रण शपथ” भी उपस्थित जन समुदाय को दिलाई | स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं सी.आई.एस.एफ के जवानों तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, और कहा कि आज सम्पूर्ण राष्ट्र आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है | आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गौरवमय है आज यह स्वतंत्रता जिन महान नेताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों के बलिदान के पश्चात् प्राप्त हुई है , उन वीर अमर शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम नमन करते हैं एवं सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने विदेशी हुकूमत की बेड़ियों से भारत को आजाद कराया और अपना सर्वस्वा न्यौछावर कर दिया | साथ ही उन्होंने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में कार्यरत सभी कार्मिको को कहा कि आप ने टिहरी बांध एवं कोटेश्वर बांध जैसी महत्वकांक्षी जल विद्युत परियोजनाओं का समय पर निर्माण कर राष्ट्र को सौंपा है |जिससे की हमारे देश के विभिन्न राज्यों को विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध किया जा रहा है |जो कि हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है | आज टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत उत्पादन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कदम रख कर सोलर, विंड जैसी क्लीन ऊर्जा देश को प्रदान कर रहा है | साथ ही थर्मलपॉवर के क्षेत्र में भी विद्युत उत्पादन के लिए प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है | स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक देश भक्ति की प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई, जिसका की उपस्थित समुदाय द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया | उपस्थित दर्शकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की गई | इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एल.पी. जोशी, द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को तथा सी.आई.एस.एफ के जवानों को एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी | साथ ही उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को कहा कि आप लोग कड़ी मेहनत के साथ परियोजना निर्माण कार्यों में अपना योगदान दे रहें हैं यह बहुत ही सराहनीय है | उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि आपने अपना महत्वपूर्ण समय निकाल कर हमारे बीच आए और इस समारोह की शोभा एवं हम सबका मनोबल बढाया | इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एल.पी. जोशी एवं श्रीमती विजया जोशी द्वारा परियोजना कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्मिकों को पुरुस्कृत करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति प्रदान करने वाले विजेता एवं उपविजेता विद्यालयों के छात्र–छात्राओं को ट्राफी प्रदान की एवं शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.) श्री आर.आर. सेमवाल, महाप्रबंधक (नियोजन) श्री अभिषेक गौड़, महाप्रबंधक (न्यू प्रोजेक्ट) श्री सी.पी. सिंह, महाप्रबंधक (पुनर्वास/समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) डा. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (पीएसपी) श्री एस. के. शाहू, उप कमांडेंट, (सी.आई.एस.एफ.) श्री दुर्गेश चन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक (निदेशक कार्मिक सचिवालय) श्री आशुतोष आनंद, प्रबन्धक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री शशांक लाल, प्रबन्धक श्री मनोज राय, प्रबन्धक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, उप प्रबन्धक जे.पी. बिजल्वाण, दीपक उनियाल, आर.डी. ममगाईं सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित थे |

THDC_15Aug_2023 , THDC_15Aug_2023_2 , THDC_15Aug_2023_3 , THDC_15Aug_2023_4