ट्रेडको राजस्थान लिमिटेड 
 राजस्थान में ट्रेडको राजस्थान लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल एवं आरआरईसीएल की एक संयुक्त उपक्रम कंपनी) के माध्यम से यूएमआरईपीपी (10,000 मेगावाट)

  • सोलर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए ट्रेडको राजस्थान लिमिटेड को आवंटन   हेतु आरआरईसीएल को भेजे गए प्रस्तावों और चिन्हित सरकारी भूमि का विवरण-
    लगभग 870 मेगावाट सौर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले की तहसील नाचना-I के गांव बोडाना में 1735.05 हेक्टेयर भूमि - प्रस्ताव दिनांक 31.01.2025 को आरआरईसीएल को भेजा गया। 
    लगभग 1510 मेगावाट सोलर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू तहसील के गांव रणजीतपुरा में 3020 हेक्टेयर भूमि का प्रस्‍ताव आरआरईसीएल को दिनांक 13.03.2025 को भेजा गया। 
    970 मेगावाट सौर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले के नाचना-I तहसील के गांव चिन्नू में 1936 हेक्टेयर सरकारी भूमि का प्रस्ताव दिनांक 17.09.2025 को आरआरईसीएल को भेजा गया। 
    लगभग 921 मेगावाट सौर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण तहसील के धुड़सर गांव में 1843.60 हेक्टेयर सरकारी भूमि का प्रस्ताव दिनांक 14.11.2025 को आरआरईसीएल को भेजा गया। 
    लगभग 1209 मेगावाट सौर पार्क/यूएमआरईपीपी के विकास के लिए ग्राम दवारा, तहसील फतेहगढ़, जैसलमेर, राजस्थान में 2417 हेक्टेयर सरकारी भूमि का प्रस्ताव आरआरईसीएल को 02.12.2025 को भेजा गया।
  • आरआरईसीएल ने दिनांक 06.09.2025 के पत्र के माध्यम से राजस्थान सरकार से अनुरोध किया है कि वह एमएनआरई की सौर पार्क योजना के मोड-8 के अंतर्गत 870 मेगावाट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईपीपी) के सैद्धांतिक अनुमोदन के लिए ट्रेडको राजस्थान लिमिटेड के पक्ष में एमएनआरई को राज्य सरकार की संस्‍तुति की व्यवस्था करे।
  • हाल ही में, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने दिनांक 14.10.2025 के डीओ पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, राजस्थान सरकार से अनुरोध किया कि वे चिन्हित तीन सरकारी भूभागों को विलंबित आवंटित करें।
  • 31.10.2025 को, राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग ने सचिव, एमएनआरई, भारत सरकार को एमएनआरई योजना के यूएमआरईपीपी (मोड-8) के तहत कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में ट्रेडको राजस्थान लिमिटेड के नाम पर जैसलमेर के गांव-बोडाना में चिन्हित स्थान पर 870 मेगावाट क्षमता के आरई पार्क के विकास के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान करने की संस्‍तुति दी है।