दिनांक 20 दिसम्बर 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक एस. डी. मैदान, पीपलकोटी, दशोली में उत्तराखंड के प्रसिद्ध व लोकप्रिय औधौगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला - बण्ड विकास मेला का आयोजन किया गया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के 444 MW विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मेला में सामिल हुए। उनके मौजूदगी में मेला में लोक सांस्कृतिक नाटक "चक्रव्यू" का मंचन किया। मेले के आयोजक बण्ड विकास संगठन के अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने श्री अजय वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि टीएचडीसी ने मेला के सफल आयोजन के लिए हर संभव सहयोग दिया है। निगम ने आर्थिक सहयोग के साथ सभी जरुरी संसाधन मुहाया करवाया है। श्री अतुल शाह ने कहा, "टीएचडीसी हर तरीके से इस मेले को सहयोग किया है। जिस मैदान पर यह मेला चल रहा है और ये जो विशाल पंडाल देख रहे हैं, ये सब टीएचडीसी के सहयोग से ही तैयार किया गया है। जब भी जरूरत होती है टीएचडीसी हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। हम उनके सहयोग के लिए हम आभारी हैं।" मेले में परियोजना प्रमुख के अलावा श्री केपी सिंह (अपर महाप्रबंधक, टीवीएम एवं पावर हाउस), श्री जे. एस बिस्ट (अपर महाप्रबंधक - सामाजिक, पर्यावरण एवं यांत्रिक), श्री एसबी प्रसाद (उप-महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवम् प्रशासन), आदि वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मानित अतिथि के रूप में मेल मे सामिल हुए। मेले में लोगों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने कहा -"टीएचडीसी इंडिया लि. के प्रतिष्ठित 444-MW विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना एक राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है। इस परियोजना से न सिर्फ़ भारत को अपने अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा। एक ज़िम्मेदार एवं समाज के प्रति समर्पित निगम होने के नातें टीएचडीसी परियोजना के निर्माण के साथ योजना प्रभावित गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रहा है। परियोजना राष्ट्रहित के साथ स्थानीय हित से भी जुड़ा है। टीएचडीसी अपने ‘कॉर्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व’ के अन्तर्गत सामाजिक प्रतिबद्धताओं के लिए प्रतिबद्ध है। टीएचडीसी-वीपीएचईपी द्वारा सामुदायिक विकास, आर्थिक विकास, जीविका वृद्धि हेतु परियोजना प्रभावित क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। परियोजना के निर्माण में हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग अपनी सेवा दे रहे हैं। परियोजना से उत्पादित ऊर्जा में से 12% गृह राज्य उत्तराखंड को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। परियोजना से उत्पादित ऊर्जा में से 12% गृह राज्य उत्तराखंड को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद कुल राजस्व का 1% स्थानीय क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाएगा। प्रत्येक योजना प्रभावित गृहस्वामियों को परियोजना शुरू होने के तिथि से 10 वर्षों के लिए प्रति माह 100 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ स्थानीय क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं एवं सुविधाओं का विकास होगा। " टीएचडीसीआईएल के स्टॉल को मिला दूसरा स्थान इस भव्य मेले में दुकाने और झूलों के साथ सरकारी और सरकारी संस्थानों व विभागों के प्रदर्शनी भी लगाए गए थे। वीपीएचईपी के मानव संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए टीएचडीसीआईएल के प्रदर्शनी स्टॉल ने ‘सरकारी’ केटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीएचडीसीआईएल के तरफ से श्री वाईएस चौहान (उपप्रबंधक- जनसम्पर्क) व श्री अविनाश कुमार (कार्यपालक प्रशिक्षु-जनसम्पर्क) ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। इस सात दिवसीय भव्य मेला में टीएचडीसीआईएल के प्रदर्शनी स्टॉल पर हजारों के संख्या में आम लोगों के साथ अनेक विशिष्ठ लोग पहुँचें। जिनमें स्थानीय विधायक (बद्रीनाथ विधानसभा) श्री राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व विधायक व उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, मुख्य विकास पदाधिकारी, चमोली श्री अभिनव शाह, आदि सामिल हैं। स्टॉल पर उपस्थित श्री वाईएस चौहान (उपप्रबंधक- जनसम्पर्क), श्री अविनाश कुमार (कार्यपालक प्रशिक्षु-जनसम्पर्क) और सुश्री शैफाली राय (सामाजिक कार्य अधिकारी) ने सभी गणमान्य लोगों का स्टॉल में स्वागत किया व निगम के परियोजना और उसके द्वारा संचालित जंकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी सांझा किया। वहीं मेले में टीएचडीसी द्वारा लगाए गए सेल्फी प्वाइंट आम से लेकर खास लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मेले के दौरान हजारों लोगों ने सेल्फ़ी स्टैन्ड पर लिखे “I Love THDC” के साथ अपनी तस्वीरें लिए और टीएचडीसीआईएल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की की तारीफ की।

0a8e4c6f-e5ae-42bd-9225-8151fc847282.jpg , 0db593d0-995c-4710-9da8-a56b26a67a89.jpg , 2nd_prize.jpg , 3f245e6f-2e7e-494a-b9ee-f357735176a8.jpg , 4a3457b8-750b-4f2f-b84b-c430eb794580.jpg , 09fea385-5eb9-4150-bbc0-f24d74bf8a27.jpg , 3402073f-f607-43b2-b4df-2e477bdb934f.jpg , a34e6f6e-0aaa-40de-8662-b61b7597617b.jpg , bc9d9145-5f3d-4815-a64f-53895b3ea77b.jpg , d9130056-cdd7-429f-8293-a1ea61512210.jpg , e496ac23-c769-4c60-9eed-d327fa620dce.jpg