1. अमेलिया कोयला ब्‍लाक मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्‍थित है।
  2. पूर्व में यह ब्‍लाक कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 12.01.2006 को मध्‍य प्रदेश राज्‍य खनन कॉरपोरेशन लि. को आवंटित किया गया था ।
  3. उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्‍थित खुर्जा एसटीपीपी(1320 मे.वा.) की ईधन आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए अमेलिया कोयला खदान 17.01.2017 को कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीएचडीसीआईएल को पुन: आवंटित की गई। बुलंदशहर, उ.प्र. अमेलिया कोयला खदान से रेल मार्ग द्वारा 856 किमी की दूरी पर स्थित है ।
  4. सीसीईए ने अमेलिया कोयला खदान हेतु 1587.16 करोड़ रु. ( दिसंबर, 2017 के मूल्‍य स्‍तर पर ) का निवेश अनुमोदन प्रदान किया ।

मुख्‍य विशेषताएं

कोयला खदान की उच्‍चश्रेणी क्षमता 5.6 मि.टन प्रति वर्ष (ओसी)
स्‍ट्रिपिंग अनुपात 3.67एम3 /टी
कोयले का ग्रेड जी9 (औसत. जीसीवी = 4746 केसीएएल/किग्रा)
निवल भूगर्भीय आरक्षित 162.05 मि.टन
खुदाई हेतु आरक्षित कोयला 139.48 मि.टन
खदान की अवधि, उत्‍तरी खदान 28 वर्ष
प्रचालन का प्रकार एमडीओ
खदान की ओपनिंग 17.11.2022
उत्‍पादन का प्रारंभ दूसरे वर्ष
पीआरसी की प्राप्‍ति चौथे वर्ष
कोयला परिवहन का रूप (i)खदान से देवराग्राम रेलवे स्‍टेशन तक कनवेयर द्वारा
(ii)देवराग्राम रेलवे स्‍टेशन से खुर्जा एसटीपीपी तक रेल द्वारा

परियोजना से लाभ
अमेलिया कोयला खदान कुल 162.05 मीट्रिक टन( 139.48 मीट्रिक टन खनन योग्‍य कोयला संरक्षण) कोयले को संरक्षित करती है जो खुर्जा में खुर्जा एसटीपीपी(1320 मे.वा.) की ईंधन आवश्‍यकता को पूरा करेगी ।

आवंटन करार कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एवं टीएचडीसी इंडिया लि. के मध्‍य 15.12.2016 को आवंटन करार पर हस्‍ताक्षर किए गए
आवंटन आदेश अमेलिया कोयला खदानका आवंटन आदेश टीएचडीसीआईएल को 17.01.2017 को जारी किया गया।
निवेश अनुमोदन सीसीईए ने अमेलिया कोयला खदान के लिए अनुमानित लागत रु. 1587.16 करोड़ रु. ( दिसंबर, 2017 के मूल्‍य स्‍तर) का निवेश अनुमोदन 07.03.2019 को प्रदान किया ।
वन मंजूरी 843 हे. वन भूमिके लिए पर्यावरण वन एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चरण-I एवं चरण-II की वन मंजूरी क्रमश: 12.12.2018 एवं 15.02.2021 को प्रदान की गई ।
खनन योजना कोयला मंत्रालय द्वारा पुनरीक्षित खनन योजना 13.03.2020 को अनुमोदित की गई।
भूमि कुल 1412.37 हेक्टेयर में से। भूमि संपूर्ण 843.76 हे. वन भूमि, 178.13 हेक्टेयर लीज होल्ड भूमि, 53.13 हेक्टेयर। कुल 337.35 हेक्टेयर में से राजस्व भूमि (आर एंड आर के लिए) और 321 हेक्टेयर। निजी भूमि टीएचडीसीआईएल को सौंप दी गई है। शेष 16.35 हेक्टेयर निजी भूमि पर कब्जे के लिए जिलाधिकारी सिंगरौली के समक्ष विचार किया जा रहा है।
पर्यावरण मंजूरी पर्यावरण वन एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय ने पर्यावरण मंजूरी(ईसी) को टीएचडीसीआईएल के नाम पर अंतरण करने की अनुमति हेतु अनुमोदन 03.08.2021 का प्रदान कर दिया था ।
खनन लीज खनन लीज की स्‍वीकृति खनिज संसाधन विभाग, मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा 16.08.2021 को प्रदान की गई की । टीएचडीसीआईएल एवं जिला कलेक्‍टर, सिंगरोली के मध्‍य खनन लीज करार पर हस्‍ताक्षर 24.08.2021 को किए गए ।
खदान ओपनिंग अनुमति सीसीओ, कोलकाता (कोयला मंत्रालय) द्वारा खदान ओपनिंग अनुमति 15.02.2022 को प्रदान की गई।
एमडीओ की नियुक्‍ति मैसर्स बीसीएमएल एवं कंसोर्टियम को एलओए 03.03.2022 को जारी किया गया। कोयला खनन करार पर भी 30.08.2022 को हस्‍ताक्षर किए गए।
विद्युत आपूर्ति कनेक्‍शन 8 एमवीए एचटी लाइन के कनेक्‍शन हेतु टीएचडीसीआईएल एवं एमपीपीकेवीवीसीएल के मध्‍य करार 02.05.2020 को कार्यान्वित किया गया ।
सीईसी एवं रेलवे साईडिंग हेतु भूमि 25 मी. चौड़ेकोयला निकासी कोरिडोर एवं रेलवे साईडिंग हेतु लगभग 26.70 हे. सरकारी, वन एवं निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
खदान का उद्घाटन खदान 17.11.2022 को खोली गई है
कोयला उत्पादन 18.02.23 से कोयला निकालना प्रारंभ कर दिया गया है।