टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (वीपीएचपी) के मानव संसाधन और प्रशासन विभाग द्वारा पिपलकोटी स्थित अलकनंदपुरम स्थित प्रशासनिक भवन में गुरुवार को “Gender Sensitisation POSH Act” विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में परियोजना में कार्यरत महिला एवम् पुरुष कार्मिकोंको प्रशिक्षण दिया गया। वीपीएचपी यूनिट के विशेष कार्यकारी अधिकारी (परियोजना) श्री आर.एन.सिंह, आमंत्रित प्रशिक्षकों व विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की। उन्होंने इस मौके पर कार्यस्थल पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में सच्ची सहेली एनजीओ के विवेक कादियान, मालविका स्वाहने और ज़ीनत अमान सामिल हुए। उन्होंने अपने सेशन में कार्यस्थल पर महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार, सम्मान और प्रोत्साहन पर जोर देते हुए यौन शोषण संबंधी आरोपों पर त्वरित कार्रवाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने पॉश एक्ट और विशाखा गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं से तुरंत शिकायत करने और संस्थानों से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने यौन शोषण संबंधीशिकायतों के निवारण के लिए गठित यूनिट की Internal Complaint Committee (ICC) के बारे में कार्मिकों को बताया और उसमें शिकायत दर्ज करने की पक्रिया को भी समझाया। उन्होंने इससे संबंधित “Dos and Don'ts” के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा काफी सराहा गया एवम् उनके अनेक शंकाओं का निवारण हुआ।

4a412a64-8b83-41e3-9044-abe1aa14a673.jpg , 7f3f0d65-3cc1-482e-9665-32d48c1787cf.jpg , 0261f540-f368-4a43-b36a-d7b4283c8b08.jpg , b9dc2110-a822-4722-9415-00838d448efe.jpg , eb2294c2-82d0-4239-ac57-922173b095e7.jpg