पीपलकोटी, 15 जुलाई 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा अपनी निर्माणाधीन 444 मेगावाट विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में 15 जुलाई, 2025 एक बहु-एजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास परियोजना की पावरहाउस सुरंग में किया गया, जिसका उद्देश्य हाल ही में स्थापित प्रारंभिक बाढ़ चेतावनी प्रणाली (ईएफडब्ल्यूएस) की कार्यक्षमता का परीक्षण करना और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों को परखना था।
यह मॉक ड्रिल सुबह 11:10 बजे के आसपास प्रारंभ हुई, जिसमें सुरंग के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति का सजीव चित्रण किया गया। इस दौरान सुरंग में कार्य कर रहे श्रमिकों को टीआरटी एडिट मार्ग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस अभ्यास में सीआईएसएफ (25 कार्मिक), एनडीआरएफ (25), एसडीआरएफ (7), डीडीआरएफ (7), स्थानीय पुलिस (2), टीएचडीसी कर्मचारी (15), एचसीसी (5) और परियोजना के सुरक्षा एवं चिकित्सा विभागों की सक्रिय भागीदारी रही।
मॉक ड्रिल के दौरान क्षेत्र का घेराव, खोज, बचाव, निकासी तथा चिकित्सा सहायता जैसी सभी गतिविधियाँ सुचारु रूप से क्रियान्वित की गईं। संचार प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की सफलतापूर्वक जाँच की गई। एडिट प्रवेश द्वार पर रखे गए हेड काउंट सिस्टम का मिलान एसेम्बली प्वाइंट पर कर सत्यापन किया गया।
इस अभ्यास का पर्यवेक्षण परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा (मुख्य महाप्रबंधक, परियोजना), श्री पी.एस. रावत (अपर महाप्रबंधक, पावरहाउस), तथा श्री बी.एस. पुंडीर (अपर महाप्रबंधक, नियोजन एवं सुरक्षा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। मॉक ड्रिल का समन्वयन परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें श्री पी.एन. ममगाईं (उप प्रबंधक, सुरक्षा) एवं श्री पंकज भट्ट (फील्ड ऑफिसर, सुरक्षा) ने प्रमुख भूमिका निभाई।
अभ्यास के उपरांत सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री विश्वनाथ अवूति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मॉक ड्रिल के उद्देश्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम ने उपस्थित कर्मचारियों को प्राथमिक बचाव उपकरणों एवं तत्कालीन प्रतिक्रिया तकनीकों के बारे में जागरूक किया।
यह मॉक ड्रिल उस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत 9 जुलाई 2025 को परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा द्वारा प्रारंभिक बाढ़ चेतावनी प्रणाली के कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया था।
परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा का वक्तव्य:
"टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के लिए अपने कर्मचारियों, श्रमिकों और समस्त हितधारकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह मॉक ड्रिल इस बात का प्रमाण है कि हम किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग और तैयार हैं। ईएफडब्ल्यूएस की स्थापना और आज की बहु-एजेंसी ड्रिल हमारी पूर्व-सक्रिय सोच और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम लगातार अपनी सुरक्षा प्रणालियों, बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बना रहे हैं ताकि परियोजना स्थल पर कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति किसी भी संकट की स्थिति में सुरक्षित, जागरूक और सक्षम बना रहे। हमारे लिए सुरक्षा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संस्कृति, जिम्मेदारी और संकल्प है।”