विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना इकाई द्वारा आलकनंदापुरम् परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल पर्यावरणीय संरक्षण और हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के प्रति टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी), श्री अजय वर्मा तथा महाप्रबंधक (एसएंडई/टीबीएम), श्री के.पी. सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की और हरित भविष्य की दिशा में अपने योगदान का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में श्री अजय वर्मा ने कहा, “हमारी परियोजना हिमालय की नाजुक पारिस्थितिकी में संचालित हो रही है। सतत विकास को सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है, जो पर्यावरण को सम्मान और संरक्षण देता है। टीएचडीसीआईएल ने अपने कार्य-संस्कृति में पर्यावरणीय संरक्षण को समाहित किया है और यह वृक्षारोपण कार्यक्रम उसी दिशा में एक और कदम है।”
श्री के.पी. सिंह ने कहा, “आज लगाया गया प्रत्येक पौधा भावी पीढ़ियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वृक्षारोपण के साथ-साथ, वीपीएचईपी द्वारा अलकनंदा नदी में मत्स्य संवर्धन, नुक्कड़ नाटकों, कार्यशालाओं और परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरण जागरूकता से जुड़े संकेतकों की स्थापना जैसे विविध पहल भी की जा रही हैं।”
इस अवसर पर श्री पी.एस. रावत (अपर महाप्रबंधक, प्रभारी विद्युत गृह), श्री बी.एस. पुंडीर (अपर महाप्रबंधक, नियोजन एवं सुरक्षा), श्री अरुण कुमार (अपर महाप्रबंधक, विद्युत एवं संचार), श्री ए.के. श्रीवास्तव (अपर महाप्रबंधक, वित्त एवं लेखा), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन), तथा श्री आर.एस. पंवार (उप महाप्रबंधक, संविदा परिचालन) की गरिमामयी उपस्थिति रही, एवं सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु लचीलापन के लिए प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।