टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तहत निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में सभी कर्मीयों के लिए तीन चरणों में 10 किलोमीटर मैराथन वाक 2.0 का आयोजित किया। यह मुहिम विद्युत मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में सभी के स्वास्थ्य हित में चलाया गया। टीएचडीसीइलि पीपलकोटी में मैराथन वाक 2.0 कार्पोरेट कार्यालय के निर्देश के अनुसार तीन चरणों में आयोजित की गई , जिसका अंतिम चरण 05 मार्च 2023 को विधिवत संपन्न हो गया। मैराथन के प्रथम, द्धितीय चरण की शुरुआत परियोजना के विशेष कार्याधिकारी आर.एन. सिंह द्वारा की गई , एवं अंतिम चरण की शुरुआत परियोजना के विशेष कार्याधिकारी आर.एन. सिंह एवं श्रीमती वीना सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की । सभी प्रतिभागी कार्मिकों ने नवोदय विद्यालय पीपलकोटी से दौड़ की शुरुआत की और गरुड़गंगा तक जाकर आरंभ बिंदु तक वापस आए , इस वाक में टीएचडीसी परिवार की महिला सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया I कार्यक्रम के दौरान टीएचडीसीइलि वीपीएचईपी से महाप्रबंधक (सिविल) अनिरुद्ध विश्नोई, वी.पी. रयाल महा प्रबंधक (बिधुत एवं संचार) , अपर महाप्रवंधक (नियोजन) एच. के. त्यागी, अपर महाप्रवंधक (बांध) पी एस रावत, अपर महाप्रवंधक (टीवीएंम) के.पी.सिंह, अपर महाप्रवंधक (यांत्रिक/सामाजिक )जे .एस. बिष्ट एवं बड़ी संख्या में अन्य अधिकारियो एवम् कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । गौरतलब है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पिछले दो वर्षों से इस मैराथन का आयोजन कर रहा है जिसका उद्देश्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है इस कायर्क्रम में 130कर्मियों ने प्रतिभाग किया I

DSC_9332.jpg , DSC_9508.jpg , DSC_9360.jpg , DSC_9508_1.jpg