टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना में हिंदी पखवाड़े का आयोजन कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, कोटेश्वरपुरम में कोविड-19 के आवश्यक निदेशों के अनुपालन के साथ हिंदी पखवाड़ा का समापन किया गया। हिंदी पखवाड़ा का शुभारम्भ 14 सितम्बर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर प्रारम्भ किया गया जो 14-28 सितम्बर 2021 तक मानाया गया है। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री अनिल कुमार घिल्डियाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता सभी कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (परियोजना) ने कहा कि सभी विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों से राजभाषा के कार्यान्वयन एवं मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम अपना संपूर्ण सरकारी कामकाज हिंदी में करने का प्रयास करें और इस संबंध में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा निगम मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास करें। पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबन्धक (परियोजना) ने परियोजना स्तर में वर्ष 2020-21 के दौरान हिंदी पत्राचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को चल वैजयंती ट्राफी महाप्रबन्धक (परियोजना) कार्यालय एवं रनर ट्राफी नियोजन विभाग को प्रदान किए तथा टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, टंकण प्रतियोगिता तथा स्वरचित कविता पाठ करने वाले सभी विजेता अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रथम, द्धितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में श्री डी.के. त्यागी, अपर महाप्रबन्धक (यांत्रिक), श्री एच.के. जिंदल, अपर महाप्रबन्धक (नियोजन), श्री हिमांग्शु चक्रवर्ती, उप महाप्रबन्धक (वित्त), श्री बलबीर सिंह पुण्डीर, उप महाप्रबन्धक (ओ. एण्ड एम.), श्री नेलसन लकड़ा, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एवं श्री एस.एस. नेगी, वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री एच.पी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबन्धक आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, श्री डी.एस. रावत ने किया।