टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि थीम के साथ "सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024" का आयोजन किया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.10.2024 को बहुउद्देशीय भवन भागीरथीपुरम टिहरी में "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" विषय पर मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग टिहरी के सहयोग से एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें ब्रह्मकुमारीज के मुख्य मोटिवेशनल स्पीकर्स प्रो० श्री ई. बी. गिरीश, बीके श्री बीरेन्द्र एवं बीके श्री दीपेश ने व्याख्यान दिये। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक (मा॰सं॰ एवं प्रशा०) श्री डी. पी. पात्रो द्वारा अतिधियों का स्वागत कर एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर किया। ब्रह्मकुमारीज प्रो० श्री गिरीश ने ओजस्वीपूर्ण व्याख्यान देते हुए आम जनमानस में सत्यनिष्ठा की संस्कृति के विकास में आध्यात्मिक पहलुओं की भूमिका को बहुत बारीकी से समझाया। कार्यक्रम में श्री ए. के. कंसल अपर महाप्रबंधक (बाँध), श्री एन. के. नौटियाल उप महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री डी. सी. भट्ट उप महाप्रबंधक (विद्युत), श्री संजय गोयल उप महाप्रबंधक (एच एम), श्री ए. के. उनियाल वरिष्ठ प्रबंधक (बांध) एवं श्री मोहन सिंह, वरि. प्रबन्धक (एच.आर), श्री मनवीर सिंह नेगी, वरि. प्रबन्धक (जन-सम्पर्क), श्री दीपक उनियाल, प्रबन्धक (एच.आर) के अतिरिक्त कोटेश्वर एवं नई पररयोजना नई टिहरी के स्थाई कर्मचारी, संविदा कर्मचारी एवं अप्रेन्टिशिप (ट्रेनी) उपस्थित रहे।