इस वर्ष हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा मनाने के संबंध में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश थे कि हिंदी पखवाड़ा के आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार बनाई जाए कि इसका शुभारंभ 14 सितंबर, 2022 को माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरत, गुजरात में होने वाले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन से हो और इसका समापन 29 सितंबर, 2022 को संबंधित कार्यालय किया जाए। उपर्युक्त आदेशों के अनुपालन में निगम के निदेशक(वित्त), श्री जे.बेहेरा एवं उप प्रबंधक(राजभाषा), श्री पंकज कुमार शर्मा ने 14-15 सितंबर, 2022 को सूरत, गुजरात में आयोजित हुए हिंदी दिवस समारोह एवं अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लिया। टिहरी यूनिट से प्रबंधक(राजभाषा), श्री इन्द्रराम नेगी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। हिंदी दिवस पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कर-कमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों का वितरण किया गया एवं 14 एवं 15 सितंबर, 2022 को अनेक विद्वानों के व्याख्यानों के सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में माननीय गृह राज्यमंत्री, श्री अजय कुमार मिश्रा एवं श्री निशिथ प्रामाणिक, माननीय संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष एवं संसद सदस्य (लोकसभा), श्री भर्तृहरि महताब, समिति के समस्त माननीय सदस्यगण, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के अध्यक्षों, सचिवों एवं भारत सरकार के मंत्रालयों/संस्थानों/विभागों से लगभग साढे आठ हजार प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजभाषा विभाग के द्वारा राजभाषा विषयक स्मारिका का प्रकाशन किया गया जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के उप प्रबंधक(राजभाषा), श्री पंकज कुमार शर्मा का आलेख ‘’राजभाषा हिंदी स्वर्णिम पथ पर अग्रसर’’ भी प्रकाशित किया गया । इस पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया । हिंदी दिवस के अवसर पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर.के.विश्नोई ने निगम में अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपील जारी की गई थी। जिसे माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री आर.के.सिंह, माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्रालय, श्री कृष्णपाल गुर्जर की हिंदी दिवस पर जारी अपील के साथ निगम की सभी यूनिटों/कार्यालयों में परिचालित किया गया। हिंदी पखवाड़ा का आयोजन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 14 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान कारपोरेट कार्यालय में 16 सितंबर से अनेक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस क्रम में 16 सितंबर को हिंदी निबंध पृष्ठ 2 पर जारी..... -2- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ''भारतीय स्वाधीनता संग्राम में हिंदी की भूमिका'' रखा गया था । 19 सितंबर को नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता, 20 सितंबर को अनुवाद प्रतियोगिता, 21 सितंबर को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, 22 सितंबर को कार्यपालकों एवं गैर कार्यपालकों के लिए अलग-अलग हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता, 23 सितंबर को नराकास हरिद्वार के सदस्‍य संस्‍थानों के कर्मचारियों के लिए राजभाषा ज्ञान/करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 26 सितंबर को काव्‍य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण हिंदी पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण 30 सितंबर, 2022 को कारपोरेट कार्यालय की राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वीरेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (ओ.एम.एस) ने की। इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के सदस्‍यों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में सदस्य सचिव, श्री पंकज कुमार शर्मा, उप प्रबंधक(राजभाषा) ने विभागों से प्राप्त हुई हिंदी की तिमाही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की। पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष, श्री वीरेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (ओ.एम.एस), श्री ईश्वरदत्त तिग्‍गा, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.), श्री यू.बी.सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.-नीति एवं औद्यो.अभि.), अपर महाप्रबंधक (परि.-सिविल), श्री नटराजन कृष्णा सहित अनेक वरि. अधिकारी एवं विजेता कर्मचारी उपस्थित थे । श्री पंकज कुमार शर्मा, उप प्रबंधक(राजभाषा) ने हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का पूरा ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर जारी की गई अपील पढ़ी गई जिसमें निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की गई थी कि वे राजभाषा विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष जारी किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने का भरसक प्रयास करें। अध्यक्ष महोदय के कर-कमलों से विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। 16 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्री हरीश चन्‍द्र उपाध्‍याय, वरि.प्रबंधक (भूगर्भ एवं भू-तकनीकी)-प्रथम, श्री आशीष पाठक, वरि अधिकारी (मा.सं.-कल्याण)-द्वितीय, श्रीमती शीला देवी, उप अधिकारी (वाणिज्यिक)-तृतीय रहे । साथ ही श्री ऋतेश शर्मा, उप प्रबंधक (ओएमएस) एवं सुश्री काजल परमार, वरि. अधिकारी (जनसंपर्क) ने प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । 19 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री विनय कुमार जैन, उप महाप्रबंधक (सर्विसेज-प्रापण)-प्रथम, श्री आनंद कुमार अग्रवाल, वरि. प्रबंधक (मा.सं.-प्रशा.) – द्वितीय, श्री सचिन मित्तल, प्रबंधक (व्यवसाय विकास)- तृतीय रहे । साथ ही सुश्री लता लाहोटी, विधि अधिकारी (विधि एवं माध्य.) एवं श्री राकेश नौटियाल, उप प्रबंधक (विधि एवं माध्य.) ने प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । 20 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई अनुवाद प्रतियोगिता में श्री सुजीत कुमार पाण्‍डे, वरि.प्रबंधक (सर्विसेज)-प्रथम, श्री जी.एस.चौहान, वरि.प्रबंधक (सतर्कता)-द्वितीय, श्रीमती सरला डबराल, वरि.अधिकारी पृष्ठ 3 पर जारी..... -3- (औषधालय)-तृतीय रहे। श्री आनंद कुमार अग्रवाल, वरि. प्रबंधक (मा.सं.-प्रशा.) एवं श्री गंभीर गुनसोला, प्रारूपकार (परि.-सिविल) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 21 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई सुलेख प्रतियोगिता में श्री जितेन्द्र जोशी, प्रबंधक (प्रशासन-प्रोटोकॉल), सुश्री शुभि माहेश्वरी, उप प्रबंधक (सामा.एवं पर्या.) -द्वितीय, सुश्री लता लाहोटी, विधि अधिकारी (विधि एवं माध्य.)-तृतीय रहे । श्रीमती अनामिका बुड़ाकोटी, प्रबंधक(सामा.एवं पर्या.) एवं सुश्री हिना रंक, वरि.सहायक(वित्त एवं लेखा) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 22 सितंबर, 2022 को कार्यपालकों के लिए आयोजित हुई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में श्री एस.के.चौहान, अपर महाप्रबंधक (आरएंडडी)-प्रथम, श्री आनंद कुमार अग्रवाल, वरि. प्रबंधक(मा.सं.-प्रशासन)-द्वितीय, श्री जे.एल.भारती, वरि.अधिकारी (जनसंपर्क) - तृतीय रहे। साथ ही श्री अनमोल गुप्ता, कार्य.प्रशिक्षु (वित्त एवं लेखा) एवं सुश्री काजल परमार, वरि.अधिकारी (जनसंपर्क) ने प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । 22 सितंबर, 2022 को ही गैर-कार्यपालकों के लिए आयोजित हुई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में श्रीमती शीला देवी, उप अधिकारी (वाणिज्यिक)–प्रथम, श्री खुशहाल सिंह राणा, उप अधिकारी (परिकल्‍प–सिविल)- द्वितीय, श्री खीम सिंह बिष्‍ट, कनि. अधिकारी (मा.सं.– नीति)- तृतीय रहे । साथ ही श्री मोहन लाल नौटियाल, उप अधिकारी (प्रशासन) एवं श्री गंभीर गुनसोला, प्रारूपकार (परि.-सिविल) ने प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । 23 सितंबर, 2022 को टीएचडीसी इंडिया लि. के कारपोरेट कार्यालय एवं नराकास हरिद्वार के सदस्‍य संस्‍थानों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित हुई राजभाषा ज्ञान/सामान्‍य हिंदी प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता में श्री राजीव कुमार वर्मा, प्रबंधक-सीआईएक्स, बीएचईएल, हरिद्वार-प्रथम, श्री नीरज कुमार, लेखापरीक्षक-रक्षा लेखा, वेतन लेखा कार्यालय, रुड़की-द्वितीय, श्री राजेश कुमार, वरि.वैज्ञानिक-कार्बनिक भवन सामग्री, सीबीआरआई रुड़की–तृतीय रहे । सुश्री प्रगति सिंह, कनि.सहायक, आईआईटी रुड़की एवं श्री एस.के.चौहान, अपर महाप्रबंधक(आरएंडडी), टीएचडीसी इंडिया लि. ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 26 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई हिंदी काव्‍य पाठ प्रतियोगिता में श्रीमती अमिता रस्‍तोगी, अधिकारी(ओएमएस) -प्रथम, श्रीमती अनामिका बुड़ाकोटी, प्रबंधक(सामा.एवं पर्या.)-द्वितीय, श्री देवेन्द्र सिंह वर्मा, वरि.अभियंता (सर्विसेज-संचार) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। श्री एस.के.चौहान, अपर महाप्रबंधक (आरएंडडी) एवं श्री विकास बंग, कार्य.प्रशिक्षु (वित्त एवं लेखा) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 2021-22 के दौरान विभागाध्‍यक्ष/अनुभागाध्‍यक्षों के द्वारा हिंदी में सर्वाधिक कामकाज पुरस्कार योजना के अंतर्गत श्री यू.बी.सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.-नीति एवं औद्यो.अभि.)-प्रथम, डॉ विभा चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी (औषधालय)-द्वितीय एवं श्री एस.के.शर्मा, उप महाप्रबंधक (मा.सं.वि.)- तृतीय रहे । हिंदी में सर्वाधिक डिक्टेशन देने वाले विभागाध्यक्षों में हिंदी भाषी श्रेणी में श्री यू.बी.सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.-नीति एवं औद्यो.अभि.) – प्रथम एवं इसी श्रेणी में श्री वीरेन्‍द्र सिंह, महाप्रबंधक(ओ.एंड एम.एस.)- द्वितीय रहे । पृष्ठ 4 पर जारी..... -4- मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक टिप्‍पण एवं आलेखन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में श्री शिव प्रसाद व्‍यास, अधिकारी (मा.सं.-स्‍थापना) एवं श्री जे.एल. भारती, वरि.जनसंपर्क अधिकारी (केंद्रीय संचार)-प्रथम(02), श्रीमती महक शर्मा, वरि. अधिकारी (मा.सं.-स्थापना), श्री आशीष पाठक, वरि.अधिकारी (मा.सं.-कल्याण), श्री गबर सिंह बागड़ी, सहायक (ओएमएस)-द्वितीय (03) तथा सुश्री शकुंतला, वरि.सहायक (वाणिज्यिक), श्री खीम सिंह बिष्ट, कनि.अधिकारी (मा.सं.-नीति), श्री जी.एस.रावत, प्रबंधक (मा.सं.-नीति), श्री वी.डी.भट्ट, प्रबंधक (मा.सं.-प्रशासन) एवं श्री शुभम चौबे, वरि.अधिकारी(मा.सं.वि.) ने तृतीय(05) पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । विभागों में हिंदी का कार्यान्‍वयन देख रहे हिंदी नोडल अधिकारियों को भी उनके सराहनीय योगदान हेतु पुरस्‍कृत किया गया। इस योजनांतर्गत श्री नटराजन कृष्‍णा, अपर महाप्रबंधक (परिकल्‍प-सिविल), श्री ओ.पी.सेमवाल, उप महाप्रबंधक (परि.-विद्युत), श्री वी.पी.माथुर, वरि.प्रबंधक(वित्त-बजट), श्री ललित जोशी, प्रबंधक (कंपनी सचिवालय), श्री एस.एस. गुसाई, वरि. प्रबंधक(सर्विसेज-सिविल अनुरक्षण), श्री देवेन्द्र वर्मा, वरि.अभियंता(सर्विसेज-संचार), श्री पदम कुमार शर्मा, कनि.अधिकारी (मुख्य अभिलेख कार्यालय), श्री एच.सी.उपाध्‍याय, वरि. प्रबंधक (भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी), श्री सौरभ कुशवाहा, वरि.अधिकारी (सामा.एवं पर्यावरण), सुश्री मानसी अग्निहोत्री, विधि अधिकारी (विधि एवं माध्य.) को पुरस्‍कृत किया गया। टीएचडीसी की हिंदी गृह पत्रिका 'पहल' के वर्ष 2021-22 में प्रकाशित उत्‍कृष्‍ट लेखों के लिए श्री एस.के.चौहान, अपर महाप्रबंधक (आरएंडडी) को अंक-27 में प्रकाशित उनके लेख ''लेखक और लॉकडाउन’’, श्री शिवराज चौहान, उप महाप्रबंधक(पीएसपी, टिहरी) को अंक-28 एवं 29 में प्रकाशित उनके लेख ‘’विद्युत वाहन-भविष्य का वाहन, पर्यावरण मित्र वाहन भाग-1 व भाग-2’’ के लिए, श्रीमती अनामिका बुड़ाकोटी, प्रबंधक (सामा.एवं पर्या.) को अंक-28 में प्रकाशित उनके लेख ‘’सड़कों की रूपरेखा’’, श्री आर.पी.रतूड़ी, वरि.प्रबंधक, एमपीएस को अंक 28 में प्रकाशित उनके लेख ‘’डॉक्टर । यू केन डू इट’’ तथा श्री आल्हा सिंह, अपर महाप्रबंधक, द्वारका को अंक-29 में प्रकाशित उनके लेख ‘’सिंगरौली-ऊर्जाधानी’’ के लिए पुरस्कृत किया गया । हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने वाले मानव संसाधन विकास विभाग को 2021-22 के लिए अंतर विभागीय चल राजभाषा ट्राफी प्रदान की गर्इ तथा वित्‍त-बजट को उत्‍तरोत्‍तर प्रगतिगामी चल राजभाषा ट्रॉफी प्रदान की गई। हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर महाप्रबंधक (ओएमएस), श्री वीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत विजेता रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के निर्देश पर राजभाषा विभाग के द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से गुजरात के सूरत शहर से किया गया। हिंदीतर भाषी क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन करने से यह स्वत: ही स्पष्ट होता है कि सरकार राजभाषा हिंदी को लेकर काफी गंभीर है और नए-नए प्रयोग करते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार में अभिनव प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि पहले जब टाइपराइटर पर कार्य होता था तो कोई अधिकारी अपना नाम भी टाइप नहीं कर सकता है परन्तु अब वह स्थिति नहीं रही है। हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में 28 अधिकारियों ने भाग लिया है और आज पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। इसलिए जो भी छोटी-मोटी समस्याएं आ रही थी वे धीरे-धीरे अब समाप्त होती जा रही हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से निगम में राजभाषा हिंदी को पूर्ण स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का अनुरोध किया । पृष्ठ 5 पर जारी..... -5- अंत में उप प्रबंधक (राजभाषा), श्री पंकज कुमार शर्मा ने ऑनलाईन माध्‍यम से जुडे सभी विभागाध्‍यक्षों/ अनुभागाध्यक्षों एवं हिंदी पखवाड़ा के प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्‍यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले विभागों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । कारपोरेट कार्यालय के कार्यक्रम के अनुसार ही टिहरी, कोटेश्वर, वीपीएचईपी पीपलकोटी, एनसीआर कार्यालय कौशांबी, खुर्जा एसटीपीपी, खुर्जा, अमेलिया कोल माइन, ढुकुवां परियोजना, झांसी आदि कार्यालयों में भी हिंदी दिवस/सप्ताह एवं हिंदी पखवाड़ा आदि कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए गए ।

DSC_5561.jpg , DSC_5474.jpg , DSC_5466.jpg