दिनांक 19.04.2025 को श्रीमती श्रुति, जिलाधिकारी, बुलंदशहर ने खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना का दौरा किया। परियोजना में स्थित सरस्वती अतिथि गृह पर उनका स्वागत श्री मुकुल शर्मा, अपर महाप्रबंधक द्वारा प्लान्टर भेंट कर किया गया। जिलाधिकारी ने परियोजना क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, बॉयलर, स्विचयार्ड एरिया आदि की कार्यप्रणाली को देखा और समझा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में खुर्जा परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना की तेज प्रगति सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत से ही संभव हो पायी है। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर, श्री बी. के. साहू, महाप्रबंधक, श्री संदीप भटनागर, महाप्रबंधक, श्री मुकुल शर्मा, अपर महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।