ख़ुर्ज़ा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एसटीपीपी ख़ुर्ज़ा के द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सतनामी डिग्री कॉलेज, रुकनपुर में 331 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक, ख़ुर्ज़ा उच्च ताप विद्युत परियोजना ने पुष्प गुच्छ देकर डॉक्टर शर्मा का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में श्री कुमार शरद ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड समाज के विकास के लिए निरंतर तत्पर है। महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण, युवकों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण, विद्यालयों में फ़र्नीचर उपलब्ध कराने से लेकर शौचालय निर्माण जैसे अनेक सामुदायिक विकास से जुड़े कार्य टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एसटीपीपी ख़ुर्ज़ा इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान के समान साबित हो रहा है। इस परियोजना के स्थापित होने से न सिर्फ़ रोज़गार की संभावनाएँ बढ़ेंगी अपितु क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी होगा। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा स्कूली बच्चों में साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्री गजेंद्र चौधरी (अपर महाप्रबंधक-सीएसआर),श्री मुकुल शर्मा (उप महाप्रबंधक-टीजी),श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा(वरिष्ठ प्रबंधक-मानव संसाधन एवं प्रशासन), स्थानीय नेतागण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साइकिल प्राप्त होने पर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में हर्ष एवं उत्साह देखा गया I कार्यक्रम की समाप्ति पर जलपान का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर विभाग, मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों की अहम् भूमिका रही I