श्री सिपन कुमार गर्ग, भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में 24 से अधिक वर्षों के विशिष्ट अनुभव के साथ एक प्रतिष्ठित वित्त विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 25 नवंबर 2025 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाला। इसके साथ ही वे 17 अगस्त 2024 से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं तथा 1 सितंबर 2025 से एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
वे एक उच्च योग्यता प्राप्त एवं बहु-विषयक पेशेवर हैं। श्री गर्ग ने बी.कॉम (ऑनर्स) किया है और वे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (CA), कॉस्ट एकाउंटेंट्स संस्थान (CMA) तथा कंपनी सेक्रेटरीज संस्थान (CS) के सदस्य हैं, जिसमें वे रैंक होल्डर भी रहे हैं। इसके अलावा उनके पास विधि स्नातक (एलएल.बी.) की डिग्री भी है।
अपने विस्तृत करियर के दौरान उन्होंने वित्तीय प्रबंधन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, परियोजना वित्त, विनियामक मामलों, लागत अनुकूलन तथा हाइड्रो एवं थर्मल पावर क्षेत्रों में वाणिज्यिक संचालन से संबंधित गहन विशेषज्ञता विकसित की है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आने से पूर्व, उन्होंने एनटीपीसी समूह में कई महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाईं। वे अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड तथा पत्रातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) रहे तथा एनटीपीसी के कॉर्पोरेट एकाउंट्स ग्रुप और कोलडैम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जहाँ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके वित्तीय नेतृत्व में संगठन ने अब तक की सर्वोच्च क्रेडिट रेटिंग हासिल की और दीर्घकालिक ऋण पर ब्याज लागत में उल्लेखनीय बचत सुनिश्चित की, जो ऋण प्रबंधन और वित्तीय पुनर्गठन में उनकी रणनीतिक क्षमता को दर्शाता है। अपनी ईमानदारी, निष्ठा और वित्तीय प्रणालियों पर उत्कृष्ट पकड़ के लिए पहचाने जाने वाले श्री गर्ग ने हर दायित्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे जिन संस्थाओं में उन्होंने कार्य किया है, उनमें वित्तीय अनुशासन और परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई है।
उन्होंने देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में आयोजित उन्नत कार्यक्रमों, सेमिनारों और कार्यशालाओं में भाग लेकर अपनी पेशेवर क्षमता को और समृद्ध किया है तथा लेखा मानकों, इंड एएस और वित्तीय सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक अनुभवी वक्ता के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित हैं। वे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान की सार्वजनिक वित्त एवं सरकारी लेखा समिति, लेखा मानक अध्ययन समूह और सदस्यों-इन-इंडस्ट्री (पीएसयू) समूह जैसी महत्वपूर्ण समितियों में सक्रिय रूप से योगदान दे चुके हैं। उच्च दृष्टिकोण और रणनीतिक सोच वाले एक सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में, श्री गर्ग टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का मार्गदर्शन वित्तीय मजबूती, परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ करते रहेंगे, जो भारत के बदलते ऊर्जा परिदृश्य के अनुरूप है।
वे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों — टीयूएससीओ लिमिटेड, टीआरईडीसीओ राजस्थान लिमिटेड और टीएचडीसीआईएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड — के अध्यक्ष के रूप में भी सेवारत हैं।