टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत ग्राम बिरही, जनपद चमोली में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दशोली विकासखण्ड के बिरही गंगा संकुल संघ की वार्षिक बैठक के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण एवं साइबर सुरक्षा जैसे समसामयिक विषयों पर उपस्थित ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में दशोली विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले 25 गाँवों से लगभग 70 सदस्य (महिला एवं पुरुष) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने सरल एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि भ्रष्टाचार की रोकथाम में जनसहभागिता कितनी अहम है। साथ ही साइबर युग में बढ़ते अपराधों से बचाव हेतु उपयोगी सावधानियों और उपायों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया।
स्थानीय लोगों ने सतर्कता विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की खुले दिल से सराहना की और विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ भी साझा कीं। अधिकारियों ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए और ग्रामीणों को न केवल सजग रहने बल्कि अपने आसपास जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार पाण्डेय, अपर महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार), श्री कमल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं श्री सुमित टम्टा, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सतर्कता विभाग, वीपीएचईपी की यह पहल ग्रामीण अंचलों में पारदर्शिता एवं ईमानदारी की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में निश्चित रूप से व्यापक सकारात्मक परिणाम लाएगा।