26 अप्रैल, 2025 को श्री अशोक कुमार, निदेशक (हाइड्रो) द्वारा 1320 मेगावाट खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना का दौरा किया गया। उनके आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। निदेशक (हाइड्रो) ने विभिन्न उत्पादन इकाइयों, नियंत्रण कक्षों तथा सहायक प्रतिष्ठानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संयंत्र के संचालन, सुरक्षा उपायों तथा पर्यावरणीय प्रबंधन पर चर्चा की। अधिकारियों ने उन्हें परियोजना की वर्तमान स्थिति, उत्पादन क्षमता, परिचालन दक्षता और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। निदेशक (हाइड्रो) ने यूनिट #2 की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद निदेशक (हाइड्रो) ने खुर्जा परियोजना के प्रबंधन, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नवाचार और तकनीकी उन्नयन को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उत्कृष्टता की ओर सतत प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री बी. के. साहू, महाप्रबंधक (ओ. एण्ड एम.), श्री आर. एम. दुबे, महाप्रबंधक (विद्युत), श्री शैलेश ध्यानी, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिकी), श्री मुकुल शर्मा, अपर महाप्रबंधक (टीजी), श्री दिलीप कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक (मा. सं . एवं प्रशा.) एवं अन्य टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।