टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (111x4 मेगावाट) के यूनिट-1 ट्रांसफॉर्मर हॉल के स्लैब कंक्रीटिंग कार्य के सफल आरंभ की घोषणा की है। यह उपलब्धि टीएचडीसी की स्वच्छ ऊर्जा विकास और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के निर्माण में प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।
यह कंक्रीटिंग कार्य ट्रांसफॉर्मर हॉल में ईएल 1043.5 ऊंचाई पर जीआईएस फ्लोर/केबल गैलरी स्लैब के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। यह ट्रांसफॉर्मर हॉल के पहले तल के निर्माण में एक महत्वपूर्ण चरण है, जो आगे के कार्यों की नींव रखता है।
इस शुभ अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय वर्मा की उपस्थिति में एक पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वीपीएचईपी के वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे श्री पी.एस. रावत (एजीएम, पावर हाउस), श्री अरुण कुमार (एजीएम, ई एंड सी), श्री एस.पी. धौबल (एजीएम, पीएच), और श्री सजित कुमार (परियोजना प्रबंधक, एचसीसी) ने भाग लिया। सभी ने इस उपलब्धि पर श्रमिकों के समर्पण और प्रयासों की सराहना की।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना उत्तराखंड और देश के ऊर्जा सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 444 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना जलविद्युत के माध्यम से न केवल स्थायी ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी। स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ-साथ यह परियोजना पर्यावरणीय संरक्षण को प्राथमिकता देती है।

1 , 2 , 3 , 4