माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए अभियान #एक पेड़ माँ के नाम (#Plant4mother) के तहत खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना में दिनांक 22 जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे टाउनशिप परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान की शुरुआत श्री आर.एम.दुबे, महाप्रबंधक (विद्युत) के द्वारा की गई। भूमिसंरक्षण से निपटने, सूखे से निपटने और मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और इसी को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण अभियान में कुल 100 फलदार पेड़ टाउनशिप परिसर में लगाए गए | इस कार्यक्रम में परियोजना के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में श्री गजेन्द्र सिंह (अपर महाप्रबंधक), श्री राकेश उनियाल (प्रबंधक) समेत समस्त सीएसआर एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख भूमिका रही | श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने इसे एक उत्कृष्ट पहल बताते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया।