श्रमिकों के कल्याण के प्रति टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की प्रतिबद्धता रेखांकित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (01.05.2024) के उपलक्ष्य में, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित 444 MW विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण में अपनी भागीदारी दे रहे श्रमिकों के बेहतर स्वस्थ्य परिणाम, उनके मनोबल और उत्पादकता में वृद्धि और निगम के साथ श्रमिकों के सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से, वीपीएचईपी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा आज समस्त श्रमिकों के लिए मुफ्त चिकित्सीय जाँच शिविर का एचसीसी कार्यालय परिसर, वीपीएचईपी, पीपलकोटी में आयोजन किया गया| वीपीएचईपी के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अजय वर्मा ने अपना रक्तचाप की जांच करवाकर मजदूरों के लिए चिकित्सा जाँच शिविर का उदघाटन किया. उनके साथ श्री के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक(प्रभारी)– टीबीएम एवं विद्युत गृह, श्री पीएस रावत (अपर महाप्रबंधक(प्रभारी)– बांध), श्री जे.एस. बिष्ट (अपर महाप्रबंधक(प्रभारी)– स०पर्या० एवं यांत्रिक), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक-मा.सं.एवं प्रशा.) और एचसीसी के परियोजना प्रबंधक श्री सजित कुमार ने भी अपना स्वस्थ्य जाँच करवाया| शिविर में टीएचडीसीआईएल के चिकित्सा अधिकारी, डॉ. शेखर यादव और उनकी टीम ने श्रमिकों के स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का उपयुक्त जाँच के उपरांत बीमारी के उपचार के लिए जरुरी परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की| श्रमिकों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा ने श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकानाएं एवं बधाई दी| उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण एवं विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान है| वीपीएचईपी परियोजना के निर्माण में लगे श्रमिकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे कोई साधारण कार्य नहीं कर रहे हैं, यह देश के स्वच्छ उर्जा लक्ष्यों और उर्जा सुरक्षा के लिए एक अहम् योगदान दे रहे हैं| आपकी सेवा के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतिक के रूप में, आपके भलाई सुनिश्चित करने हेतु यह स्वस्थ्य शिविर लगाईं जा रही है| कृपया सभी लोग इसका लाभ उठाए| इसके साथ सभी श्रमिकों से उन्होंने काम करने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने एवं सभी सुरक्षा उपकरणों को पहनकर ही कार्य करने की अपील की| इस विशेष मोकें पर स्वस्थ्य जाँच शिविर के आयोजन समिति के सदस्य श्री वाई.एस. चौहान (उप-प्रबंधक), जनसंपर्क विभाग से श्री अविनाश कुमार (कार्यपालक प्रशिक्षु), श्री अंकित कुमार झा (कार्यपालक प्रशिक्षु) एवं एचसीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे| वहीँ शिविर में डिस्पेंसरी विभाग से श्री दुर्गा दास मण्डल (उप-प्रबंधक, पैरामेडिकल), श्री गिरीश पुरोहित (नर्सिंग सहायक) और श्रीमती चन्द्रकला हटवाल (एएनएम) उपस्थित थे|
1 , 2 , 3 , 4 , 5