खुर्जा परियोजना में नवंबर के महीने को NTPC Consultancy Team के सहयोग सेWorld Quality Month के रूप में मनाया गया। इस दौरान परियोजना मेंकई गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिनांक 9 नवंबर2023 को विश्व गुणवत्ता दिवसके अवसर पर समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों ने प्रोजेक्ट के कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखने की शपथ ली। दिनांक 10 नवंबर2023 को निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीवविश्नोई ने परिवार के समस्त सदस्यों को संबोधित किया तथा प्रोजेक्ट में गुणवत्ता के महत्व पर ज़ोर दिया। दिनांक 29 नवंबर2023 को टीएचडीसीके सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए इस विषय से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी दिन परियोजना में कार्यरत सभी वेल्डर्स के लिए एक वेल्डिंग टेस्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गयीएवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पूरे महीने के दौरान संबंधित विषयों पर पहारपुर कूलिंग टावर, फ़्लोमोर, बीएचईएल हरिद्वार आदि एजेंसियों के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। पूरे महीने भर चले विभिन्न कार्यक्रमों में श्री कुमार शरद (कार्यपालक निदेशक, खुर्जापरियोजना),श्री एमके अस्थाना (सीजीएम, एनटीपीसी) समेत टीएचडीसी