खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2x660 मेगावाट) के केन्द्रीय कंट्रोल रूम में सभी पैनल्स को स्थापित करने के उपरांत दिनांक 09.11.2023 को DCS (Distributed Control System) के कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री कुमार शरद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी के साथ ही DCS के सभी 43 पैनल्स को सफलता पूर्वक चार्ज किया गया। DCS के द्वारा ही CCR (Central Control Room) में स्थित पैनल्स के माध्यम से सम्पूर्ण प्रोजेक्ट के विभिन्न सिस्टम तथा सब-सिस्टम को संचालित किया जाता है तथा किसी भी फॉल्ट से सुरक्षित तरीके से निपटा जाता है। प्रोजेक्ट के आगामी मुख्य लक्ष्यों Turbine Generator on Barring Gear तथा Boiler Light-up के लिए DCS का चार्ज होना अतिआवश्यक था। उपरोक्त अवसर पर परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री कुमार शरद ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी।