खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना, में 30 अक्टूबर2023से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।इससप्ताह की थीम थी- “भ्रष्टाचारका विरोध करें: राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”। इससप्ताहमेंटीएचडीसी के सभी अधिकारियों /कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताहके पहले दिन परियोजना प्रमुख कार्यपालक निदेशक श्री कुमार शरद ने 30 अक्टूबर को सभी सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। दिनांक31अक्टूबर2023 को “विकसित भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार से मुक्ति अत्यंत आवश्यक शर्त है” विषय पर सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। दिनांक 1नवंबर2023को एक क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। दिनांक2 नवंबर2023को पूर्व माध्यमिक विद्यालय- दशहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय- नयावास नायसर एवं प्राथमिक विद्यालय- नयावास नायसर के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी जिसका विषय था “भ्रष्टाचार को ना कहें (Say No To Corruption)”। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता चुने जाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। दिनांक 3 नवंबर2023कोसतर्कता जागरूकता के ऊपर एक संभाषण का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कुमार, (उप महाप्रबंधक,सतर्कता विभाग) मुख्य वक्ता थे।दिनांक 4 नवंबर2023को कॉन्फ़्रेन्स हॉल में कार्यपालक निदेशक श्री कुमार शरद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी सेअनैतिक आचरण एवं भ्रष्टाचार से दूर रहने तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने काम को करने का आग्रह किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान टीएचडीसी परिवार के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे I पूरे सप्ताह चले इन कार्यक्रमों में लगभग 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं FTB स्टाफ़ ने प्रतिभाग किया।

खुर्जा परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताहका किया गया आयोजन , सतर्कता जागरूकता सप्ताहका , जागरूकता सप्ताहका किया गया आयोजन , खुर्जा परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताहका