टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन परियोजना वीपीएचईपी, पीपलकोटी में 36वाँ स्थापना दिवस सभी कर्मियों ने नये सकल्प लेकर मनाया,कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ओएसडी (परियोजना) श्री आर.एन.सिंह ने अलकनंदापुरम, पीपलकोटी में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का ध्वज फहराया एवं ध्वज के सम्मान में टीएचडीसी की महिला कर्मियों ने टीएचडीसी गीत की सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुती दी, इससे पूर्व केंद्रीय औद्योगिक औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने ओएसडी महोदय को शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके उपरांत समस्त कर्मचारियों को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) श्री आर.के. विश्नोई जी का कर्मचारियों का नाम दिया संदेश टीवी प्रसारण के मध्यम से सुनाया गया एवं तत्पश्चात ओएसडी (परियोजना) ने कर्मचारियों के सम्मुख परियोजना का इस वर्ष के कार्यों की प्रगति का ब्यौरा रखा, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया है कि अवतक परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और परियोजना के सभी कार्य स्थलों में तेजी से कार्य गतिमान है जोकि अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहा है, इसमें कार्य में लगे परियोजना के सभी कर्मी अपना अमूल्य योगदान दे रहें है, उन्होंने आह्वान किया की, हम सभी को हमेशा तय लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सिविल एवं एच.एम.) अजय वर्मा ने सभी कर्मियों को 36 वे स्थापना दिवस की हार्दिकशुभकामनाएं और बधाइयां दी,तथा परियोजना की निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रयासों की सराहना की और इसी निरंतरता को विपरीत परिस्थितियो में भीबनाये रखने के लिए हमेशा तैयार रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (बांध) पी.एस. रावत, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) एच.के.त्यागी, अपर महाप्रबंधक (एच.एम.) के.पी. सिंह,अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक)जे.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) एस.के. आर्य,उप महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्री एस.बी. प्रसाद,उप महाप्रबंधक (वित एवं लेखा) ए.के. श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ)विश्वनाथ अभुती अन्य कई वारि. अधिकारी,कर्मचारी,सीआईएसएफके जवानों एवं उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, कार्यक्रम के अंत में ओएसडी महोदय, ने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में स्थान पाने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया, संध्या के समय अलकनंदापुरम में अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सुयक्त रूप से रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में अपनी खुबसूरत प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Image 1_0 , Image 5_0 , Image 6_0 , Image 7_2_0 , Image 11_0 , Image3_0 , Image4_0 , Image9_0 , Image10_0