टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 'नयी उड़ान' आजीविका परियोजना काकिया अनावरण: दुर्गापुर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी विद्युत जल परियोजना (वीपीएचईपी) ने सामाजिक ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के क्रम में अपनी नवीनतम पहल, “नयी उड़ान” आजीविका परियोजना अनावरण किया, जिसका प्रेरक टैगलाइन है, “समृद्धि की ओर” । बुधवार को वीपीएचईपी के विशेष कार्य अधिकारी (परियोजना) श्री आर.एन.सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री आर.एन.सिंह ने कहा कि टीएचडीसी समाज के प्रति कर्तव्य का हमेशा ईमानदारी से निर्वहन करता रहा है। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी द्वारा स्थापित किए गये इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवम् आत्मनिर्भर बनाना है। उन्हें ऐसे कौशल से युक्त करना है जिससे वो स्वरोज़गार प्राप्त कर सकें और अपनी आजीविका पैदा करें। उन्होंने आगे कहा, “दुर्गापुर गांव में शुरू हुई यह नया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आर्थिक स्वतंत्रता औरसशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मक़सद से स्थापित किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह केंद्र इस गाँव के महिलाओं के लिए अवसरों के नये द्वार खोलेगी।“ इस प्रयास की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, टीएचडीसीआईएल ने सिलाई मशीनें समेत सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए हैं। समुदाय की महिलाओं और लड़कियों को सिलाई प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गांव से ही एक कुशल प्रशिक्षक को भी नियुक्त किया है।इसके साथ इसके सुचारू रूप से परिचालन हेतु निगम सभी संसाधन और सहायता प्रदान करता रहेगा।