अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिकारियों/कर्मचारियों एवं महिला क्लब के सदस्यों को सम्मानित करते हुए टीएचडीसीआईएल- खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना ने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए।एस0टी0पी0पी0 खुर्जा परियोजना ने कार्यालय परिसर में कैलाश अस्पताल, खुर्जा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हुरमा मुदस्सिर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला काआयोजन कियागया। वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने डॉ हुरमा मुदस्सिर का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि नारी जीवन का स्त्रोत है। कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉ हुरमा ने प्रतिभागियों को व्यक्तिगत स्वच्छता को विषय में जानकारी दी। इसके अलावा परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य कई विषयों पर विस्तृत चर्चा भी की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 की सुबह महिला अधिकारियों एवं महिला क्लब की सदस्यों के लिए परियोजना परिसर में मैराथन का आयोजन किया गया। इसके बाद महिला दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं महिला क्लब की सदस्यों को बुलंदशहर जिले के ऊंचागांव में स्थित ऊंचागांव फोर्ट में आउटबाउंड एक्टिविटी एवं टीम गेम के लिए ले जाया गया। टीएचडीसीआईएल-एसटीपीपी खुर्जा ने यह दिन और यह कार्यक्रम उनके सर्वांगिण विकास के लिए समर्पित किया।