कोटेश्वर में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का 34वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण एवं सोसल डिस्टेसिंग के साथ मनाया गया। श्री ए.के. घिल्डियाल, महाप्रबन्धक (परियोजना) ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ध्वज को फहराया एवं सलामी ली। उन्होंने टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का स्थापना दिवस संदेश पढ़ कर सुनाया और उनकी ओर से भी शुभकामनायें दी। महाप्रबन्धक ने कहा कि हम सबका कॉरपोरेशन के कर्मचारी होने के नाते यह कर्तव्य है कि इस पावन बेला पर उन सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को याद कर नमन करें, जिन्होंने इस कॉरपोरेशन को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जो कर्मठ कर्मचारी/अधिकारी कारपोरेशन की सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और मार्गदर्शन के भी हम हमेशा आभारी रहेंगे। कोविड-19 संक्रमण काल में एवं कोरोना कर्फ्यू के दौरान विषम परिस्थितियों में सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न आदेशों तथा निर्देशों का अनुपालन करने के साथ-साथ जनरेटिंग प्लांट में कार्यरत ओएण्डएम कर्मचारियों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों के सेवा भाव के कारण ही हम देश को आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति करने में सफल रहे। वर्ष 2020-21 में टिहरी कॉम्पलेक्स द्वारा लगभग 4263 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया गया है, जिसमें कोटेश्वर परियोजना ने लगभग 1221 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर अपना योगदान दिया है। कोटेश्वर परियोजना द्वारा टीएचडीसी ‘सेवा’ के माध्यम से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आई.टी.आई. चम्बा के माध्यम से वर्तमान में 8 युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाय जा रहा है। भारत सरकार के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्तमान में कोटेश्वर परियोजना में 11 आई.टी.आई. प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन का टीका प्रत्येक कर्मचारी एवं परिवार के सदस्यों को लगने के पश्चात भी सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जनहित में जारी विभिन्न आदेशों तथा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना वारियर के तौर पर सुश्रुत चिकित्सालय कोटेश्वर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को प्रोत्सान के रूप में प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री नेलसन लकड़ा, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों के साथ सीआईएसएफ के जवनों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने परियोजना के विभागाध्यक्षों के साथ परियोजना क्षेत्र में झील के आस-पास वृक्षारोपण भी किया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधें पीपल, बरगद आदि के साथ ही फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में श्री एच.के. जिंदल, अपर महाप्रबन्धक, श्री वी.के. गोयल, अपर महाप्रबन्धक, श्री नेलसन लकड़ा, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री जे.पी. गोस्वामी, सहायक कमांडेन्ट, सीआईएसएफ के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश उनियाल, उप प्रबन्धक द्वारा किया गया।